Gautam Gambhir Praise Rohit-Virat: 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली को सभी खेलते हुए देखना चाहते हैं. पिछली दो वनडे सीरीज में दो बल्लेबाजों ने कमाल किया है और खूब रन बनाए हैं. पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी इन दोनों की जगह को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे थे और बोल रहे थे कि वर्ल्ड कप में दो साल हैं. अब गंभीर ही इन दोनों की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. उन्होंने बताया कि रोहित और विराट के अनुभव की टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को कितनी जरूरत है.
गौतम गंभीर ने रोहित-विराट को लेकर क्या कहा?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने ये बताने का प्रयास किया कि दोनों का अनुभव टीम के लिए जरुरी है. ये संकेत दे रहा है कि गंभीर को भी लगता है कि रोहित-विराट वर्ल्ड कप में टीम के लिए अहम किरदार निभाएंगे. उन्होंने कहा, 'दोनों शानदार खिलाड़ी हैं. मैंने कई बार कहा है कि दोनों ही वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. वो इस फॉर्मेट में काफी जबरदस्त हैं और उनका अनुभव ड्रेसिंग रूम के लिए जरुरी है. रोहित-विराट वहीं कर रहे हैं, जो वो करते आए हैं. वो लंबे समय से भारतीय क्रिकेट के लिए परफॉर्म करते आए हैं. उम्मीद है कि वो आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे, क्योंकि ये वनडे फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट के लिए जरुरी है.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- टी20 और टेस्ट में संन्यास से वापस लौटा ये मैच विनर, 433 दिन बाद दोबारा देश के लिए खेलने की जताई इच्छा
---विज्ञापन---
रोहित-विराट ने प्रदर्शन ने दिया जवाब
कई लोगों को लगा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट एवं T20I से रिटायर होने के बाद वनडे में उतना कमाल नहीं कर पाएंगे. हालांकि, उन्होंने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 202 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा. इसी कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 302 रन बनाए. वो दो शतक और एक अर्धशतक जड़ने में सफल हुए. वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: वनडे मिस करने के बाद वापसी के लिए तैयार शुभमन गिल, पहले टी20 के लिए भुवनेश्वर पहुंची टीम इंडिया