Gautam Gambhir Hails Rohit Sharma: भारतीय क्रिके टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी और भारतीय ड्रेसिंग रूम के माहौल की हर तरफ चर्चा है। इसी पर अब गौतम गंभीर ने बयान दिया है। उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप और 2023 वर्ल्ड कप टीमों के बीच तुलना की है। उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें भारत के अन्य कप्तानों से अलग बताया है।
गौतम गंभीर का बयान
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। आखिरी लीग मैच में भारत ने नीदरलैंड को 160 रनों से हराकर अजेय रहते हुए लीग स्टेज का अंत किया। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि,'साल 2019 में टीम के अंदर काफी बदलाव किए जा रहे थे। वहीं साल 2023 में काफी कम बदलाव देखने को मिल रहे हैं। यही अंतर है पिछले वर्ल्ड कप से इस वर्ल्ड कप में।' 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड से हार मिली थी।
यह भी पढ़ें:- Semifinal से पहले नई टीम का ऐलान, विराट बने कप्तान रोहित बाहर; क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुने 12 खिलाड़ी
गंभीर ने आगे कहा कि,'एक अच्छा लीडर और कप्तान आपको सिक्योरिटी देता है। इससे ड्रेसिंग रूम का माहौल भी अच्छा रहता है। रोहित शर्मा ने ऐसा किया है। इसी कारण वह पांच आईपीएल ट्रॉफी भी जीत चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में यही कारण है कि उनका वीनिंग रेशियो भी शानदार है। जब कप्तान कहता है कि उसे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा है और वह उन्हें मौका देते रहेंगे। इससे खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ जाता है। इसलिए रोहित शर्मा और कप्तानों से अलग हैं।'
रोहित शर्मा का कैप्टेंसी रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने कप्तानी संभालने के बाद से 103 मैचों में से 77 में जीत दर्ज की है। जबकि 23 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। उनकी कप्तानी में दो मुकाबले ड्रॉ हुए हैं और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। अब टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलने उतरेगी। रोहित शर्मा की उस मुकाबले में कड़ी परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें:- रवींद्र जडेजा ने अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे, टूट गया 27 साल पुराना रिकॉर्ड; कुलदीप यादव भी रेस में