TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Electra Stumps: मर्सिडीज से भी महंगे हैं क्रिकेट के ये स्टंप्स! BBL में दिखा कमाल; जानें खास Features

Electra Stumps BBL 2023: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग 2023 में एक खास प्रयोग किया है। यह प्रयोग किया गया है स्टंप्स के टाइप में। कुछ सालों पहले हमने टी20 क्रिकेट के जरिए LED स्टंप्स को क्रिकेट में देखा था। उसके बाद यह स्टंप्स व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी नजर […]

Electra Stumps BBL 2023 Cricket Australia Cost Price More Than Mercedes Benz Know Special Lighting Features (Image Credit- News24)
Electra Stumps BBL 2023: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग 2023 में एक खास प्रयोग किया है। यह प्रयोग किया गया है स्टंप्स के टाइप में। कुछ सालों पहले हमने टी20 क्रिकेट के जरिए LED स्टंप्स को क्रिकेट में देखा था। उसके बाद यह स्टंप्स व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी नजर आने लगे थे। पिछले साल आईपीएल में अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से स्टंप तोड़ दिए थे तो इसकी कीमत पर भी खासा चर्चा होने लगी थी। अब LED स्टंप्स के बाद इलेक्ट्रा स्टंप्स चर्चा में आ गए हैं। इन्हें बिग बैश के दौरान उपयोग किया गया है। खास बात यह है कि इसकी कीमत मर्सिडीज के एक मॉडल से भी ज्यादा बताई जा रही है।

किसने बनाए ये स्टंप्स?

इलेक्ट्रा स्टंप्स को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर नील मैक्सवेल और बालमैन रग्बी लीग के लीजेंड बेन्नी ने बनाया है। बीबीएल में इस्तेमाल किए गए इन स्टंप्स की कीमत लगभग 50 हजार यूएस डॉलर बताई जा रही है। यानी भारतीय करेंसी में इनकी कीमत लगभग 40-45 लाख रुपए होगी। वहीं LeD स्टंप्स की कीमत तकरीबन 30 से 40 हजार यूएस डॉलर यानी 30 से 40 लाख रुपए बताई जाती है। वहीं जबकि कार मर्सिडीज बेन्ज के मॉडल A-Class Limousine की कीमत करीब 42 लाख रुपए है। यानी क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाले इन स्टंप्स के सेट की कीमत मर्सिडीज की भी कीमत से ज्यादा है।

क्या हैं इसके खास फीचर्स?

बिग बैश लीग में इस्तेमाल किए गए इन स्टंप्स के कुछ खास फीचर्स हैं। इसमें पांच ऐसे सेंसर हैं जो शायद मॉनिटर होते रहेंगे। इसी कारण पांच अलग-अलग मौकों पर इन स्टंप्स में अलग-अलग तरह की लाइटिंग होती नजर आएंगी। बीबीएल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम चैनल पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया था जिसमें माइकल वॉन इन स्टंप्स के बारे में पूरी जानकारी देते दिख रहे हैं। आइए जानते हैं किस वक्त इन स्टंप्स में कैसी लाइटिंग होती है? Out: विकेट गिरने या बोल्ड होने पर इसमें लाल और फायर कलर की लाइटिंग होगी। Four: चौका लगने पर स्टंप में अलग-अलग रंगों की लाइटें अल्टरनेटली फ्लैश होंगी। Six: छक्का लगने पर ऊपर से नीचे लाइटिंग होती दिखेगी। इसमें भी सभी कलर्स नजर आएंगे। No-ball: नो बॉल होने पर लाल और सफेद रंग की लाइटिंग होगी। Between overs: वहीं ओवर्स के बीच में बैगनी (पर्पल) और नीले रंग की लाइनिंग आती दिखेगी। यह भी पढ़ें- एमएस धोनी ने रिटायरमेंट के बाद का बताया प्लान, IPL 2024 से पहले माही ने किया बड़ा खुलासा! यह भी पढ़ें- IND vs SA: टेस्ट सीरीज से पहले बदल गई पूरी टीम इंडिया! 13 खिलाड़ी वापस लौटेंगे स्वदेश


Topics:

---विज्ञापन---