TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IPL 2026 ऑक्शन से पहले पूर्व CSK खिलाड़ी को लगा तगड़ा झटका, गेंदबाजी एक्शन पर उठे गंभीर सवाल

Deepak Hooda Bowling Action Suspect: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन से तीन दिन पहले दीपक हुड्डा के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. BCCI ने पहले ही बता दिया है कि दीपक का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध है. इसके अलावा भी कुछ गेंदबाजों के नाम सामने आए हैं. ऑक्शन से पहले उनके गेंदबाजी एक्शन पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.

दीपक हुड्डा की बड़ी मुश्किल

Deepak Hooda Bowling Action Suspect: IPL 2026 ऑक्शन के आयोजन में मात्र 3 दिन बचे हैं. पिछले साल दीपक हुड्डा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और इसी कारण CSK ने उन्हें रिलीज कर दिया था. हाल ही में घरेलू क्रिकेट में दीपक का प्रदर्शन अच्छा रहा है और इसी कारण कुछ टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ सकती हैं. हालांकि, इसके पहले BCCI ने टीमों को हुड्डा से जुड़ी बड़ी जानकारी दे दी है. दीपक हुड्डा के गेंदबाजी एक्शन पर अभी भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

IPL 2026 ऑक्शन से पहले दीपक हुड्डा को बड़ा झटका

ऑक्शन से तीन दिन पहले BCCI ने सभी टीमों को ये जानकारी दे दी कि पिछले साल की तरह ही इस बार भी उनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध श्रेणी में हैं. हुड्डा एक पार्ट टाइम स्पिनर हैं और पिछले साल IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे. हालांकि, उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी और इस घरेलू क्रिकेट सीजन में उन्होंने मात्र 6 ओवर फेंके हैं.

---विज्ञापन---

वो आखिरी बार 8 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अगर फिर से उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाए गए हैं, तो IPL में गेंदबाजी करने से वो बैन भी हो सकते हैं. BCCI ने पहले ही टीमों को उनके एक्शन के बारे में बता दिया है, ताकि टीमें उन्हें सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खरीदे, ऑलराउंडर के तौर पर नहीं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 Auction: आंद्रे रसेल के रिटायरमेंट के बाद चमकेगी इस ऑलराउंडर की किस्मत! लगेगी करोड़ों की बोली?

किन-किन खिलाड़ियों के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल है?

सिर्फ दीपक हुड्डा नहीं, कुछ अन्य गेंदबाजों के एक्शन पर सवाल हुए हैं. जम्मू कश्मीर के 29 वर्षीय आबिद मुश्ताक, कर्नाटक के केएल श्रीजीत और मध्य प्रदेश के ऋषभ चौहान का नाम भी लिस्ट में है. पिछले साल तो केएल श्रीजीत को आईपीएल में गेंदबाजी करने से बैन थे. पिछले साल उनपर ये बैन लगाया गया था. ऋषभ चौहान भी बैन लिस्ट का हिस्सा हैं. दीपक हुड्डा IPL 2026 ऑक्शन में AL1 श्रेणी का हिस्सा हैं और उनकी बेस प्राइज 75 लाख रूपये है. उनके ही ग्रुप में वेंकटेश अय्यर, वनिंदू हसारंगा, रचिन रवींद्र समेत कई बड़े नाम भी हैं.

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 ऑक्शन से 9 खिलाड़ी बाहर, महज 3 दिन पहले अचानक लिस्ट से कट गया नाम


Topics:

---विज्ञापन---