Rishabh Pant Incredible Half Century: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली का प्रदर्शन शानदार रहा है. विराट कोहली ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर टीम को दो मैचों में जीत दिलाई. 3 जनवरी 2026 को दिल्ली की भिड़ंत सर्विसेस से हुई. इस मुकाबले के लिए कोहली उपलब्ध नहीं थे. उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला. उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़कर टीम को एकतरफा जीत दिलाई.
ऋषभ पंत ने खेली तूफानी पारी
दिल्ली को सर्विसेस के खिलाफ जीत के लिए 179 रनों की जरूरत थी. सार्थक रंजन और नीतीश राणा के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए. कप्तान पंत ने आते ही बड़े-बड़े शॉट्स खेलना शुरू किया. उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 181.08 के स्ट्राइक रेट से 67 रन बना दिए. 37 गेंदों में खेली इस पारी से उन्होंने दिल्ली को 8 विकेट से मुकाबले में एकतरफा जीत दिलाई.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले KKR ने 9.2 करोड़ के बांग्लादेशी प्लेयर को टीम से निकाला, BCCI के ऑर्डर के बाद लिया कड़ा एक्शन
---विज्ञापन---
प्रियांश आर्या-हर्षित राणा ने भी मचाया गदर
सर्विसेस ने पहले बल्लेबाजी की और शुरुआत से ही दिल्ली के गेंदबाजों ने शिकंजा कसा. हर्षित राणा ने 10 ओवरों में 47 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए, वहीं प्रिंस यादव ने भी 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसी गेंदबाजी के चलते दिल्ली ने सर्विसेस को 178 रनों पर रोक दिया. बल्ले से ऋषभ पंत के अलावा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने तबाही मचाई. उन्होंने 45 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 72 रन जड़े.
दिल्ली की चौथी जीत
विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है. उन्होंने 24 दिसंबर को VHT के पहले मैच में आंध्र प्रदेश को हराया. दूसरे मुकाबले में उन्होंने गुजरात पर 7 रन से जीत दर्ज की. 29 दिसंबर को दिल्ली ने सौराष्ट्र को 3 विकेट से पराजित किया. ओडिशा के खिलाफ दिल्ली को 79 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद अब उन्होंने सर्विसेस के खिलाफ बेहतरीन वापसी कर 8 विकेट से जीत अपने नाम कर ली.