Jasprit Bumrah VHT Status: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों को फैंस इस टूर्नामेंट में सालों बाद देखकर बेहद खुश हैं. उनके अलावा भी सीनियर टीम के अन्य खिलाड़ी VHT में अपना जलवा दिखा रहे हैं. हार्दिक पांड्या बड़ौदा के खिलाफ खेल रहे हैं, वहीं ऋषभ पंत दिल्ली और शुभमन गिल पंजाब की टीम का हिस्सा हैं. सभी के मन में सवाल है कि जसप्रीत बुमराह भी ये टूर्नामेंट खेलेंगे, या नहीं. अब इसी को लेकर एक चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है.
जसप्रीत बुमराह खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी?
जसप्रीत बुमराह घरेलू क्रिकेट गुजरात के लिए खेलते हैं. अब गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने टीओआई को बताया कि बुमराह विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बनेंगे. उन्होंने ये भी क्लियर किया कि बुमराह ने आराम करने का फैसला किया है. इस वजह से विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह के लिए कोई जगह नहीं है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 10 चौके, 8 छक्के… वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाया कोहराम, जड़ा इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक
---विज्ञापन---
विराट कोहली-रोहित शर्मा खेल रहे VHT
विराट कोहली 15 और रोहित शर्मा 7 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा बन रहे हैं. दोनों ही इस समय मैच खेल रहे हैं. मुंबई और सिक्किम के बीच जयपुर में मैच चल रहा है और रोहित शर्मा इसका हिस्सा हैं. दूसरी ओर विराट कोहली बेंगलुरु के CoE में आंध्र प्रदेश के खिलाफ चल रहे मैच में दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं. बताया जा रहा है कि दोनों एक-एक और मैच का हिस्सा बनने वाले हैं.
मैदान पर कब होगी बुमराह की वापसी?
हाल ही में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टी20 सीरीज का समापन हुआ है और जसप्रीत बुमराह भी इसका हिस्सा थे. अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि बुमराह को इससे आराम दिया जाएगा. ऐसे में 21 जनवरी 2026 से शुरू हो रही टी20 सीरीज में जसप्रीत का कमबैक हो सकता है.