TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IPL 2026 Auction से पहले BCCI ने बदल दिया पूरा रूल, विदेशी खिलाड़ियों की जेब पर चलेगी कैंची 

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबु धाबी में होना है. जिसके लिए अब बीसीसीआई जमकर तैयारी कर रही है. इस बीच बीसीसीआई ने एक नया रूल भी ला दिया है. जिसके ऑक्शन का पूरा खेल ही बदल जाने वाला है. बोर्ड के इस नए रूल से विदेशी खिलाड़ियों को बहुत बड़ा झटका लगा है. विदेशी खिलाड़ियों की जेब पर अब कैंची चलने वाली है.

IPL 2026 Auction BCCI new rule

IPL 2026 Auction: बीसीसीआई अब आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की तैयारियों में लगा हुआ है. ये ऑक्शन अबु धाबी में 16 दिसंबर को होना है. अगले ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए एक नया नियम लागू कर दिया है. जिससे मिनी ऑक्शन में बिकने वाले विदेशी खिलाड़ियों को बहुत बड़ा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अब मिनी ऑक्शन में बड़ी कमाई करने वाले खिलाड़ियों की जेबों पर कैंची चला दी है. 

कैमरून ग्रीन सहित स्टार खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका 

कुछ विदेशी खिलाड़ी दिमाग लगाकर मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं बनते हैं. इसके बदले वो मिनी ऑक्शन में अपना नाम देते हैं. दरअसल मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी टीम बनाने का प्रयास करती है. ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों पर कम पैसे खर्च करना चाहती है. वहीं मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी अपने स्क्वाड में दिख रहे गैप को फिल करने उतरती है. ऐसे में वहां पर फ्रेंचाइजी स्टार विदेशी खिलाड़ियों पर करोड़ों खर्च करती है. सभी फ्रेंचाइजियों ने इसकी शिकायत बीसीसीआई से कर दी थी. 

---विज्ञापन---

अब बीसीसीआई ने नियम बना दिया है कि मिनी ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों को 18 करोड़ से ज्यादा नहीं मिल सकेगा. भले ही वो खिलाड़ी 25 से 30 करोड़ में भी बिक जाएं, लेकिन उन्हें सैलरी मिलेगी, सिर्फ 18 करोड़. बाकी के पैसे बीसीसीआई लोकल खिलाड़ियों के कल्याण के लिए अपने आप रख लेगी. इस नियम के कारण अब विदेशी खिलाड़ी ज्यादातर 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई नहीं कर पाएंगे. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs SA: वाइजैग में विराट कोहली लगाएंगे शतकों की हैट्रिक? 2018 में भी किया था ये ऐतिहासिक कारनामा

कैमरून ग्रीन को लग सकता है बड़ा झटका 

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कैमरून ग्रीन पर भले ही 25 से 30 करोड़ की बोली लग जाए, लेकिन उन्हें सिर्फ 18 करोड़ की मिलने वाले हैं. इस मिनी ऑक्शन में कैमरून ग्रीन और लियाम लिविंगस्टोन ही 2 ऐसे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. जिन पर पैसों की बारिश हो सकती है. मिनी ऑक्शन में इस बार सबसे बड़े पर्स के साथ शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम उतर रही है. वहीं दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स है. दोनों टीमें जिस खिलाड़ी के पीछे गईं, उसकी किस्मत बदलना तय है.

ये भी पढ़ें: क्यों टीम इंडिया के लिए 2 अलग-अलग जर्सी नंबरों से खेले शिखर धवन? आज गब्बर मना रहे हैं अपना 40वां जन्मदिन 


Topics:

---विज्ञापन---