Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

जूनियर्स संग मारपीट के आरोप लगने के बाद बांग्लादेश की कप्तान ने पेश की सफाई, कहा- आपसी रंजिश और गुस्सा…

Nigar Sultana Refutes Allegations: बांग्लादेश की तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने हाल ही में निगार सुल्ताना जोटी पर जूनियर खिलाड़ियों के साथ मारपीट के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दुबई टूर पर निगार ने एक जूनियर प्लेयर पर थप्पड़ जड़ा था. गंभीर आरोपों के बाद अब बांग्लादेश की कप्तान निगार ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने अपनी ओर से सभी के सामने सफाई पेश की है.

मारपीट के आरोपों पर क्या बोलीं बांग्लादेशी कप्तान?

Nigar Sultana Breaks Silence Allegations: बांग्लादेशी महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना जोटी पर हाल ही में जूनियर खिलाड़ियों संग मारपीट के आरोप लगे थे. उनकी साथी खिलाड़ी जहांआरा आलम ने दावा किया था कि निगार जूनियर्स के साथ खराब व्यवहार करती हैं और उनके साथ मारपीट करती हैं. ये मामला बांग्लादेश क्रिकेट जगत में काफी चर्चा का विषय बना है. अब खुद पर लगे इन गंभीर आरोपों पर सुल्ताना जोटी ने सफाई पेश की है और इन्हें पूरी तरह से झूठ एवं बेबुनियाद बताया है.

आरोपों पर क्या बोली निगार सुल्ताना?

बांग्लादेश के न्यूजपेपर कलेर कंठो से बात करते हुए जहांआरा आलम ने दावा किया था कि निगार सुल्ताना का जूनियर्स के प्रति व्यवहार काफी खराब है. उन्होंने आरोप लगाया कि निगार साथी प्लेयर्स के साथ मारपीट करती हैं और दुबई टूर पर उन्होंने एक प्लेयर पर थप्पड़ जड़ दिया था. अब सुल्ताना ने चुप्पी तोड़ते हुए फेसबुक पर पोस्ट डाला और मामले पर सफाई देते हुए बताया कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, 'मैं कुछ बोल नहीं रही हूं. इसका अर्थ ये नहीं है कि मैं बोल नहीं सकती. ये सभी की टीम है. जब टीम अपने सबसे अच्छे दौर में है, उस समय ऐसे नकारात्मक कमेंट, आपसी रंजिश, गुस्सा और खराब भाषा का उपयोग देखना दर्द पहुंचाता है.'

---विज्ञापन---

निगार ने आगे कहा, 'मैं काफी सरप्राइज हूं, क्योंकि जो ऐसी बात कर रहे हैं, वो एक समय टीम से प्यार करते थे, भले ही टीम सफल हो या असफल. जब कोई टीम से बाहर होता है या फॉर्म में नहीं रहता है, तो कोई और उन्हें रिप्लेस कर देता है. इसके बाद उन लोगों की टीम के बारे में सभी चीजें खराब हो जाती हैं. उन लोगों के लिए सम्मान, जिन्होंने टीम और उनके सदस्यों पर भरोसा जारी रखा. अफवाहें फैसलाना भले ही कुछ समय तक ध्यान आपके ऊपर लाता है लेकिन इसका ज्यादा लंबा प्रभाव नहीं होता है.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- स्मृति मंधाना से भी हसीन हैं उनकी ननद, सलमान-ऋतिक समेत बॉलीवुड सुपरस्टार्स के साथ कर चुकी हैं काम

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी दी सफाई

निगार सुल्ताना पर लगे गंभीर आरोपों पर BCB ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने इन दावों को गलत बताया और साफ किया कि मीडिया में जहांआरा आलम द्वारा दिया गया बयान गलत है. उन्होंने भी इन आरोपों को बेबुनियाद और मनगढ़ंत कहा. बोर्ड इस बात से खुश नहीं है कि बांग्लादेश की महिला टीम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ रही हैं और इस तरह की बातें करके उन्हें बदनाम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश की कप्तान ‘हिटलर’! साथी खिलाड़ियों संग ड्रेसिंग रूम में करती हैं मारपीट? हो गया खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---