TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

24 घंटे में बदल गई बांग्लादेश क्रिकेट की कहानी, क्या अब T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी टीम?

Bangladesh Cricket Saga: बांग्लादेश क्रिकेट में इस समय बवाल मचा हुआ है और पिछले 24 घंटे में चीजें बदलती हुई नजर आई हैं. प्लेयर्स ने BCB अधिकारी के विवादित बयान के बाद BPL खेलने से मना कर दिया था. उन्होंने अधिकारी को हटाने की मांग की थी और वो इसमें सफल रहे. अब सवाल ये है कि बांग्लादेश टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आएगी, या नहीं.

BPL जल्द होगा शुरू

Bangladesh Cricket Saga: बांग्लादेश क्रिकेट में इस समय काफी बवाल मचा हुआ है. मुस्तफिजुर रहमान को KKR से निकाले जाने के बाद BCB ने ऐलान किया कि टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए बांग्लादेश टीम भारत नहीं आएगी. इसके बाद बांग्लादेश में विवाद शुरू हुआ और BCB डायरेक्टर नजमुल इस्लाम के कुछ बयान चर्चा का विषय रहे. बांग्लादेशी प्लेयर्स ने BPL खेलने से मना कर दिया लेकिन इस मामले का हल निकल चुका है. सवाल ये है कि अब वर्ल्ड कप खेलने के लिए बांग्लादेश टीम भारत आएगी, या नहीं.

बांग्लादेशी क्रिकेटर्स की हड़ताल खत्म

बांग्लादेशी क्रिकेटर्स ने आखिर अपनी हड़ताल खत्म करने का फैसला किया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और CWAB ने मिलकर 15 जनवरी को समस्या का समाधान निकाला. दरअसल, BCB बोर्ड के अहम सदस्य नजमुल इस्लाम के बयान के बाद बांग्लादेश क्रिकेट में नया बवाल शुरू हो गया था. नजमुल ने पूर्व बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल को 'भारतीय एजेंट' बोल दिया था, क्योंकि उन्होंने BCB को टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े फैसले पर दोबारा सोचने के लिए कहा था.

---विज्ञापन---

नजमुल ने ये भी कहा था था कि अगर टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश नहीं खेली, तो BCB खिलाड़ियों को पैसा नहीं देगा. प्लेयर्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैचों को बॉयकॉट करना शुरू किया और नजमुल को निकाले जाने की मांग की. बांग्लादेश का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आगे बढ़ गया. दबाव बनाने के बाद नजमुल इस्लाम को BCB से हटा दिया गया और उन्होंने सभी से काफी मांगी. अब BCB प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद मिथुन ने कहा कि खिलाड़ी 16 जनवरी 2026 यानी आज BPL में वापसी करने के लिए तैयार हो गए हैं. 24 घंटे में पूरी कहानी बदल गई.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहे तूफानी गेंदबाज का धमाका, हैट्रिक झटक रच डाला इतिहास

क्या बांग्लादेश टीम भारत आएगी?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश टीम ने भारत आने से मना कर दिया था. ICC ने बांग्लादेश को अपने फैसले पर दोबारा सोचने की सलाह दी है. BPL बॉयकॉट विवाद शुरू हुआ. अगर बांग्लादेश टीम वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी, तो उन्हें पैसों के मामले में तगड़ा नुकसान होगा और ये बात शायद प्लेयर्स को पसंद नहीं आएगी. ऐसे में BCB अब अपनी टीम को भारत आकर टी20 वर्ल्ड कप खेलने की अनुमति दे सकता है. इस बात की पूरी संभावना है.

ये भी पढ़ें:- क्रिकेट का योद्धा अब लड़ रहा जिंदगी की जंग, स्टार खिलाड़ी की हालत नाजुक, पिछले साल ही लिया था संन्यास


Topics:

---विज्ञापन---