TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

IPL से करोड़ों कमाते हैं आयुष बदोनी, टीम इंडिया में सिलेक्शन के बाद जानिए LSG देती है कितनी सैलरी

Ayush Badoni IPL Salary: वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद आयुष बदोनी की टीम इंडिया में एंट्री हुई है. वो IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं और हर साल उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा है. वो IPL का जाना-माना नाम बन चुके हैं. आइए जानते हैं कि IPL में LSG उन्हें एक सीजन खेलने की कितनी सैलरी देती है.

IPL से कितना कमाते हैं बदोनी?

Ayush Badoni IPL Salary: आयुष बदोनी का टीम इंडिया में सिलेक्शन हो गया है. दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर को वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में चोट आई थी. इसी के चलते वो न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह बीसीसीआई ने आयुष बदोनी को वनडे स्क्वाड में शामिल किया है. आयुष बदोनी IPL का जाना-माना नाम हैं और उन्होंने 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद से वो हर साल टीम के लिए परफॉर्म करते आए हैं.

आयुष बदोनी की IPL सैलरी?

आयुष बदोनी को IPL खेलने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स 4 करोड़ रूपये देती है. दरअसल, IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले LSG ने 4 करोड़ रूपये में आयुष को रिटेन किया था. अब IPL 2026 खेलने के भी उन्हें 4 करोड़ रूपये मिलेंगे. इससे पहले 2022, 2023 और 2024 में उन्हें 20-20 लाख रूपये मिले थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WPL 2026: गुजरात जायंट्स का विजय रथ रोकने उतरेगी मुंबई इंडियंस, जानें प्लेइंग 11, पिच और LIVE स्ट्रीमिंग डिटेल्स

---विज्ञापन---

आयुष बदोनी का IPL में अब तक प्रदर्शन

आयुष बदोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला मैच 2022 में खेला था. पहले ही साल वो टीम के लिए बेहतरीन फिनिशर के रूप में सामने आए. इसके बाद उनका प्रदर्शन बेहतर ही हुआ है. IPL में अब तक वो 56 मैचों में 963 रन बनाने में सफल हुए हैं. उन्होंने 26.75 के औसत से बल्लेबाजी की है और उनका स्ट्राइक रेट 138.56 है. वो 10 बार नॉटआउट रहे हैं. IPL में वो अब तक 6 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

साल मैच नाबाद रन सर्वाधिक स्कोर औसत स्ट्राइक रेट अर्धशतक
20221331615420.12123.841
202315223859*23.80138.371
202414423555*29.37137.422
20251413297432.90148.192

बदोनी को मिलेगा डेब्यू करने का मौका?

वॉशिंगटन सुंदर के बाहर होने के बाद आयुष बदोनी की किस्मत चमक सकती है. दरअसल, टीम इंडिया तीन स्पिन गेंदबाजी विकल्प के साथ उतरना चाहती है. इसी वजह से नीतीश कुमार रेड्डी के बजाय वॉशिंगटन सुंदर ने पहला वनडे मैच खेला था. अगर भारत उसी प्लान के साथ आगे बढ़ती है, तो रेड्डी के बजाय आयुष बदोनी को चांस मिल सकता है. वो लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी प्रदान करते हैं. ऐसे में उनकी प्लेइंग 11 में सीधा एंट्री होगी.

ये भी पढ़ें:- ‘मेरे पास व्हाट्सएप चैट्स का प्रूफ है’, मैरी कॉम पर पूर्व पति का सनसनीखेज खुलासा, लगाए चीटिंग के गंभीर आरोप


Topics:

---विज्ञापन---