TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Axar Patel ने पत्नी को मेहा गोद में उठाकर किया धमाकेदार डांस, देखें VIDEO

Axar Patel Marriage: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल की आज शादी है। बीते दिन यानी बुधवार को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिसमें दूल्हे राजा अक्षर पटेल और दुल्हन मेहा (Axar Patel Wife Meha) ने शानदार डांस किया। दोनों ने मान मेरी जान” गाने पर जोरदार डांस परफॉर्म किया। अक्षर पटेल […]

Axar Patel Marriage video Axar Patel dances with wife Meha
Axar Patel Marriage: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल की आज शादी है। बीते दिन यानी बुधवार को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिसमें दूल्हे राजा अक्षर पटेल और दुल्हन मेहा (Axar Patel Wife Meha) ने शानदार डांस किया। दोनों ने मान मेरी जान” गाने पर जोरदार डांस परफॉर्म किया।

अक्षर पटेल ने पत्नी मेहा के साथ किया दोरदार डांस

डांस परफॉर्म के दौरान आलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी दुल्हनिया मेहा को गोद में उठा लिया, जिसके बाद माहौल तालियों और शोर से गूंज उठा। इस दौरान खूब तालियां बजीं। इस शादी में अक्षर पटेल के दोस्त भी शामिल हुए। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। और पढ़िएभारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज, जानें कब और कैसे देखें लाइव

रंग की शेरवानी में दिखे अक्षर पटेल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अक्षर पटेल नीले रंग की शेरवानी में दिखे, जबकि उनकी पत्नी मेहा ने भी हलके नीले रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी। इस ड्रेस में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे। अक्षर पटेल की संगीत सेरेमनी में करीब 200 लोग शामिल हुए थे, यहां क्रिकेटर जयदेव उनादकट ने भी शिरकत की।

अक्षर ने सोशल मीडिया पर दी थी सगाई की जानकारी

आपको बता दें कि अक्षर पटेल की पत्नी का नाम मेहा है। इन दोनों ने शुरूआती समय में अपने रिश्ते को मीडिया से दूर रखा, जिसका खुलासा तब हुआ जब पहली अक्षर पटेल ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की जानकारी दी। और पढ़िएडायटिशियन के साथ शादी के बंधन में बंधे क्रिकेटर अक्षर पटेल, पत्नी मेहा ने शेयर किया वीडियो

कौन हैं अक्षर पटेल की पत्नी मेहा

अक्षर पटेल की पत्नी मेहा पटेल न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन हैं। अक्षर पटेल ने 20 जनवरी को अपने जन्मदिन पर ही मेहा को शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों शादी कर रहे हैं।

अक्षर पटेल का क्रिकेट करियर

अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए 2014 में डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 8 टेस्ट, 49 वनडे और 40 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमश 47, 56 और 37 विकेट चटकाए हैं। वह टीम इंडिया का इस वक्त महत्वपूर्म हिस्सा हैं। और पढ़िए खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Topics: