Australia Dominating T20I: ऑस्ट्रेलिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का समापन देखने को मिल गया है। 2-1 से ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला अपने नाम की। 2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार तैयारी कर रही है और उनका जीत का सिलसिला जारी है। पिछली 5 सीरीज में से ऑस्ट्रेलिया एक भी नहीं हारा है। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें टी20 अंतर्राष्ट्रीय का नया डॉन बना दिया है। अन्य टीमों को उनसे बचकर रहना होगा।
ऑस्ट्रेलिया का पिछली 5 सीरीज में दबदबा
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बवाल मचाया हुआ है। पिछली 5 श्रृंखला में इस टीम को एक में भी निराशा हाथ नहीं लगी है। बता दें कि सितंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 3 मैचों की टी20 सीरीज में रौंदा था और सभी मुकाबले अपने नाम किए थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 2 मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज देखने को मिली। दोनों टीमों ने एक-एक जीत के साथ श्रृंखला को ड्रॉ कराया।
ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद नवंबर 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 20-20 ओवरों के 3 मैच खेले और सभी में उनकी जीत देखने को मिली। जुलाई 2025 में ऑस्सी टीम ने वेस्टइंडीज को 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज में 5-0 से रौंदा। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को भी चित किया। तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। साफ तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिल रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के निशाने पर अब कौन?
ऑस्ट्रेलिया की अगली टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली है और इसके बाद वो टीम इंडिया से भिड़ते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दोनों को भी चित करना चाहेगी। नीचे इन टीमों के खिलाफ सीरीज से जुड़ा पूरा शेड्यूल है:
ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (न्यूजीलैंड में)
पहला T20I: 1 अक्टूबर 2025 — बे ओवल, माउंट माउंगानुई
दूसरा T20I: 3 अक्टूबर 2025 — बे ओवल, माउंट माउंगानुई
तीसरा T20I: 4 अक्टूबर 2025 — बे ओवल, माउंट माउंगानुई
ऑस्ट्रेलिया vs भारत (ऑस्ट्रेलिया में)
पहला T20I: 29 अक्टूबर 2025 — मनुका ओवल, कैनबरा
दूसरा T20I: 31 अक्टूबर 2025 — मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
तीसरा T20I: 2 नवंबर 2025 — बेलेरिव ओवल, होबार्ट
चौथा T20I: 6 नवंबर 2025 — बिल पाइपेन ओवल, गोल्ड कोस्ट
पांचवां T20I: 8 नवंबर2025 — द गाबा, ब्रिसबेन
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 खेलेंगे जसप्रीत बुमराह! सेलेक्टर्स को दी जानकारी, पाकिस्तान समेत अन्य टीमों की बढ़ी टेंशन?










