Mark Wood Ruled Out Ashes: इंग्लैंड के लिए एशेज 2025-26 सीजन काफी निराशाजनक साबित हुआ है. पहले दो मैचों में इंग्लिश टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. गेंद और बल्ले से वो उतना प्रभावित नहीं कर पाए. लगातार दो हार के बाद भी उनका सिरदर्द खत्म नहीं हो पा रहा है, क्योंकि अब उनके अहम तेज गेंदबाज मार्क वुड पूरी एशेज सीरीज से चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. 17 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे एशेज टेस्ट से पहले ये इंग्लिश फैंस के लिए बुरी खबर है.
चोट के कारण मार्क वुड बाहर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड एशेज 2025-26 सीरीज से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. पर्थ टेस्ट के दौरान उन्हें घुटने में चोट आई थी और इसी कारण वो दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे. अब अगले तीन मैचों में इंग्लैंड को जरूर मार्क वुड की कमी खलने वाली है. वुड कुछ दिनों बाद इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे और फिर ECB की मेडिकल टीम की निगरानी में रिकवरी करेंगे. मार्क वुड इंग्लैंड के स्ट्राइक गेंदबाज हैं और उन्हें रिप्लेस कर पाना आसान नहीं होगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 350 खिलाड़ी, सिर्फ 77 स्लॉट… IPL 2026 ऑक्शन के सभी सेट का ऐलान, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
---विज्ञापन---
कौन है मार्क वुड का रिप्लेसमेंट?
सरे के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर को मार्क वुड की जगह इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है. मैथ्यू फिशर इस समय ऑस्ट्रलिया में ही हैं और इंग्लैंड लायंस टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में वो जल्द ही सीनियर टीम के साथ जुड़ जाएंगे. तीसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में शायद फिशर को मौका नहीं मिले लेकिन आगे जाकर कप्तान बेन स्टोक्स उन्हें मौका दे सकते हैं. बता दें कि मैथ्यू फिशर ने इंग्लैंड के लिए अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया था.
अगले तीन एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
हैरी ब्रुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेकब बैथल, विल जैक्स, गस एटकिंसन, ओली पोप, जेमी स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, मैथ्यू फिशर.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: गिल IN, संजू OUT… पहले T20I में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11! साउथ अफ्रीका भी करेगी बड़े चेंज?