TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

AUS vs ENG: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हुआ ऐलान, स्मिथ नहीं ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Australia Announced Squad: तीसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान हो गया है. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पिछले दो मैचों में जीत दर्ज की है और वो अब तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेंगे. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो मैच जीते हैं लेकिन अब अगले मुकाबले में वो कप्तान नहीं होंगे.

ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान

Australia Announced Squad: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा मैच 17 दिसंबर 2025 को होने वाला है. बड़े मुकाबले से एक हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले दो मैच अपने नाम किए. अब तीसरे मुकाबले में वो नहीं, बल्कि पैट कमिंस कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. कमिंस चोट से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और एडिलेड में होने वाला तीसरा एशेज टेस्ट खेलेंगे.

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट के लिए पैट कमिंस को कप्तान बना दिया है. शुरुआती दो मुकाबले मिस करने के बाद आखिर कमिंस टीम में अपनी जगह बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और उस्मान ख्वाजा को भी जगह मिली है, जिन्होंने पिछला मैच कमर में चोट के कारण मिस किया था. कमिंस की गैरमौजूदगी में भी ऑस्ट्रेलिया ने तगड़ा प्रदर्शन किया और शुरुआती दो एशेज टेस्ट जीते.

---विज्ञापन---

तीसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 59 रन, 1 विकेट… हार्दिक पांड्या ने कमबैक पर तबाही मचाने के बाद दिया इमोशनल बयान, कहा- मेरे लिए देश…

पैट कमिंस की वापसी पर क्या बोले कोच?

पैट कमिंस के रिटर्न से ऑस्ट्रेलिया की टीम और मजबूत नजर आ रही है. कंगारू टीम के हेड कोच ने कहा, 'हमें लगता है कि वो पूरी तरह से तैयार हैं. वो पहले से तैयार थे और उनके ब्रिस्बेन में खेलने पर चर्चा भी हुई थी. हमने फ्यूचर को ध्यान में रखा. अब वो एडिलेड में मिलने वाली चुनौतियों के लिए पूरी तरह रेडी हैं. हमने लगता है कि नेट्स में अभ्यास से वो तैयार हो चुके हैं.'

6 महीने बाद वापसी करेंगे कमिंस

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पैट कमिंस को अपनी कमर में दर्द महसूस हुआ. जुलाई में हुए तीसरे टेस्ट के बाद वो क्रिकेट से दूर हो गए. अब जाकर ऑफिशियल तौर पर उनकी टीम में वापसी हो रही है. देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया को उनकी कमी महसूस नहीं हुई है. अब वो टीम में अपने कमबैक को खास बनाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें:- बदल गई IPL 2026 ऑक्शन की लिस्ट, BCCI ने विराट कोहली के चहेते समेत इन 9 नए प्लेयर्स को किया शामिल


Topics:

---विज्ञापन---