AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड ने 288 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 46.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
मैच में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। लेकिन डाविड मलान ने 134 रन की शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के सामने एक मजबूत लक्ष्य तक पहुंचा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर ने दमदार शुरुआत दिलाई और 147 रन जोड़े। अंत में कंगारू टीम ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: हारकर मालामाल हुए पाकिस्तान के खिलाड़ी, हर प्लेयर को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो
ऑस्ट्रेलिया की जीत के चार हीरो रहे। इनमें डेविड वॉर्नर (80), ट्रेविड हेड (69), स्टीवन स्मिथ (80) और एडम जंपा ने 3 विकेट लिए।