TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

IND vs UAE: जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों नहीं दिया अर्शदीप सिंह को मौका? पाकिस्तान के भी उड़ाए होश 

IND vs UAE: शानदार जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों अर्शदीप सिंह को इस मुकाबले में मौका नहीं मिला। इसके साथ ही उन्होंने टीम के मास्टर प्लान के बारे में भी खुलासा कर दिया।

Suryakumar Yadav

IND vs UAE: भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में यूएई को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ एसीसी एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का धमाकेदार आगाज हुआ है। गेंद और बल्ले दोनों के साथ टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया। जिसके कारण ही अब पाकिस्तान की टीम भी डर में होगी। शानदार जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों अर्शदीप सिंह को इस मुकाबले में मौका नहीं मिला। इसके साथ ही उन्होंने टीम के मास्टर प्लान के बारे में भी खुलासा कर दिया। 

सूर्यकुमार यादव ने बताया क्यों नहीं खेले अर्शदीप सिंह?   

टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के सुपरस्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहले मैच में मौका नहीं मिला। जिसके बारे में पूछे जाने पर कप्तान ने पिच का हवाला दिया। स्पिनरों के लिए मददगार होने के कारण वरुण और कुलदीप दोनों को मौका मिला। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘देखना चाहता था कि विकेट कैसा खेल रहा है। दूसरी पारी में भी यही स्थिति थी। लड़कों से शानदार प्रदर्शन, हम मैदान पर अच्छा रवैया और ऊर्जा चाहते थे और हमें वही मिला। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कई लड़के यहाँ आए थे, विकेट अच्छा लग रहा था, लेकिन यह धीमा था और स्पिनरों की भूमिका अहम थी। यहाँ अभी बहुत गर्मी है और कुलदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया, हार्दिक, दुबे और बुमराह का अच्छा साथ मिला।’ 

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के साथ मुकाबले पर भी बोले कप्तान  

इस मुकाबले में टीम इंडिया सिर्फ 58 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। फिर भी सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। जिसके कारण कप्तान सूर्या ने उनकी जमकर तारीफ भी की। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी टीम को भी चुनौती देते हुए कहा, ‘वह इस समय दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज़ हैं, वह लय सेट करते हैं, चाहे हम 200 या 50 का पीछा करें, उनका प्रदर्शन अविश्वसनीय है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए हर कोई उत्साहित है।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs UAE: दुबई में छा गए शिवम दुबे, गेंद से बरपाया कहर, फेंका T20I का सबसे घातक स्पेल! 


Topics:

---विज्ञापन---