Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

फिर गरजा Abhishek Sharma का बल्ला, 263 के स्ट्राइक रेट से मचाई तबाही, 18 गेंदों में ठोकी तूफानी फिफ्टी

Abhishek Sharma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले अभिषेक शर्मा गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. बंगाल के खिलाफ 148 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के बाद बाएं हाथ के बैटर ने अब बड़ौदा के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया है.

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा का बल्ला आग उगल रहा है. बंगाल के खिलाफ 52 गेंदों में 148 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बड़ौदा के खिलाफ अपनी तूफानी बैटिंग से जमकर महफिल लूटी है. अभिषेक ने तेज तर्रार अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जमाया. अभिषेक ने हार्दिक पांड्या को भी निशाने पर लिया और जमकर चौके-छक्कों की बरसात कर डाली. 19 गेंदों की अपनी इस पारी में अभिषेक ने 5 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स जमाए.

अभिषेक ने मचाया कोहराम

बड़ौदा के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पंजाब ने बैटिंग करने का फैसला किया. प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी. अभिषेक और प्रभसिमरन ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 4.1 ओवर में 53 रन जोड़े. प्रभसिमरन 13 गेंदों 16 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, दूसरे छोर से अभिषेक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी और बड़ौदा के बॉलिंग अटैक से खूब खिलवाड़ किया.

---विज्ञापन---

अभिषेक ने आतिशी बैटिंग करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. 19 गेंदों की अपनी इनिंग में अभिषेक ने 263 के स्ट्राइक से तबाही मचाई और 50 में से 44 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे. अभिषेक के आगे बड़ौदा के गेंदबाज पानी मांगते हुए नजर आए और बाएं हाथ के बैटर ने हार्दिक पांड्या को भी नहीं बख्शा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IPL 2026 मिनी ऑक्शन के लिए 2 करोड़ के बेस प्राइस में कौन-कौन से क्रिकेटर? लिस्ट में शामिल सिर्फ दो भारतीय

जबरदस्त फॉर्म में अभिषेक

अभिषेक शर्मा इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. इससे पहले बंगाल के खिलाफ अभिषेक ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. 52 गेंदों की अपनी इनिंग में अभिषेक ने 8 चौके और 16 सिक्स जमाते हुए 148 रन ठोके थे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले अभिषेक की यह धांसू फॉर्म भारतीय टीम के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. एशिया कप 2025 में भी बाएं हाथ के बैटर ने जमकर धमाल मचाया था और टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था.


Topics:

---विज्ञापन---