TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

सिलेक्टर्स ने ढूंढा रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, टी20 के ‘सिक्सर किंग’ को वनडे में मिलने जा रही है एंट्री!

Rohit Sharma Possible Replacement: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने वनडे सीरीज होने वाली है. इसके लिए अभिषेक शर्मा को चुना जा सकता है. खबरों के अनुसार टी20 के नए 'सिक्सर किंग' को अब वनडे में भी मौका मिल सकता है. सिलेक्टर्स शायद रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कारण अभिषेक को जगह देने के बारे में चर्चा हो रही है.

सिलेक्टर्स ने ढूंढा रोहित का रिप्लेसमेंट!

Abhishek Sharma ODI Call-Up: एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. वो 4 मैचों में 173 रन बना चुके हैं। शर्मा टीम इंडिया के नए सिक्सर किंग बन गए हैं. टी20 अंतर्राष्ट्रीय में वो भारतीय टीम के सबसे अहम बल्लेबाज हैं और हमेशा अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करते हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय से रिटायरमेंट ले लिया है. कुछ सालों में उनके वनडे करियर का भी अंत हो जाएगा. ऐसे में शायद टीम इंडिया अब रोहित का रिप्लेसमेंट ढूंढ रही है और अभिषेक शर्मा का नाम दावेदारों में आया है.

अभिषेक शर्मा वनडे टीम का बन सकते हैं हिस्सा

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक शर्मा को सिलेक्टर्स वनडे में शामिल करने वाले हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है. बता दें कि भारतीय टीम अक्टूबर-नंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. उनके बीच 3 वनडे और 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज होने वाली है. अभिषेक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 तो खेलते हुए नजर आएंगे ही, अब उन्हें वनडे के स्क्वाड में भी जगह मिल सकती है. अभिषेक को अपने धमाकेदार प्रदर्शन का फल मिल रहा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ICC T20I Rankings: Asia Cup में धमाके का अभिषेक शर्मा को मिला इनाम, कोहली-सूर्या के खास क्लब में मारी एंट्री

---विज्ञापन---

रोहित शर्मा का होंगे रिप्लेसमेंट!

रोहित शर्मा सिर्फ अब भारत के लिए वनडे ही खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि, उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं रहने वाला है. साफ तौर पर भारतीय टीम उनका रिप्लेसमेंट ढूंढने में लगी होगी. शुभमन गिल ने एक ओपनर के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है. रोहित जब भी रिटायर होंगे, तो टीम में उनकी जगह भरने के लिए किसी आक्रमक बल्लेबाज की जरूरत होगी. शर्मा हमेशा ही टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हैं और अभिषेक का खेलने का तरीका भी कुछ वैसा ही है. इसी वजह से शायद रोहित का रिप्लेसमेंट सिलेक्टर्स तैयार कर रहे हैं. अभिषेक अभी से वनडे टीम में होंगे, तो वो रोहित से भी चीजें सीख पाएंगे.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, वनडे सीरीज का शेड्यूल

तारीखमैचस्थान
19 अक्टूबर 2025पहला ODIपर्थ स्टेडियम, पर्थ
23 अक्टूबर 2025दूसरा ODIएडिलेड ओवल, एडिलेड
25 अक्टूबर 2025तीसरा ODIसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: PAK से जीत के बाद फाइनल में कैसे जगह बना पाएगी टीम इंडिया? करने होंगे ये 2 काम


Topics:

---विज्ञापन---