नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के दिग्गज और आईपीएल में रॉयल चेलेंजर्स बैंगलुरू की तरफ से खेलते हुए सभी के दिल पर राज करने वाले एबी डीविलियर्स (AB de Villiars) भारत में काफी प्रसिद्ध हैं। उन्हें यहां पर मिस्टर 360 कहा जाता हैं। वे इन दिनों भारत की ही यात्र पर हैं और कई खिलाड़ियों से मुलाकात भी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सबसे पहले बैंगलोर की यात्रा की थी, जहां उन्होंने बताया था कि वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाड़ियों को आगामी आईपीएल के लिए सपोर्ट करने आये हैं।
बैंग्लोर से निकलने के बाद वे मुंबई पहुंचे जहां पर उन्होंने सचिन तेंदुलकर से भी मुलाकात की वहीं जब वे मुंबई में गुजर रहे थे तो उन्हें कुछ बच्चे क्रिकेट खेलते हुए नजर आए जिन्हें देखकर वो रुक गए और उन्होंने बच्चों के साथ गली क्रिकेट खेला। बच्चे उन्हें देखकर काफी उत्साहित दिखें इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता हैं कि एबी डीवीलियर्स कैसे बच्चों के साथ आनंद उठा रहे हैं और दमदार शॉट्स भी खेल रहे हैं।
अभीपढ़ें– IND vs ENG: सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया में हो सकता है ये बदलाव, युजवेंद्र चहल के आंकड़े देख घबराए अंग्रेज
आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स ने पिछले आईपीएल के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और आगामी आईपीएल 2023 में वह टीम का हिस्सा एक खिलाड़ी के रूप में नहीं होंगे। लेकिन मुंबई पहुँचने पर उन्होंने सबसे पहले सचिन तेंदुलकर के साथ मुलाक़ात की जिसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें