Virat Kohli: 12 मई को विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर दिया। वह अब भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में भाग नहीं लेंगे। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया। विराट ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संन्यास का संदेशा पूरी दुनिया को दिया था। अब संन्यास के बाद विराट कोहली ने प्रेमानंद महाराज से खास बातचीत की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली-प्रेमानंद महाराज की बातचीत वायरल
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज से बातचीत की। वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में श्री राधाकेलीकुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। दोनों वहां करीब तीन घंटे तक रुके। इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने कोहली से पूछा, “क्या तुम खुश हो?” कोहली ने मुस्कराते हुए “हां” में जवाब दिया। इसके बाद महाराज जी ने विराट और अनुष्का से काफी देर तक बातचीत की। कोहली पूरे समय ध्यान लगाकर महाराज जी की बातें सुनते रहे। महाराज से मुलाकात के बाद विराट और अनुष्का के चेहरे पर खुशी और संतोष साफ नजर आ रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें वहां आकर आत्मिक शांति मिली हो।
VIRAT KOHLI AND ANUSHKA SHARMA MEET PREMANAND JI MAHARAJ. ⭐pic.twitter.com/gN4WCw5Grj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 13, 2025
---विज्ञापन---
पिछले कुछ सालों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को प्रेमानंद महाराज से मिलते हुए देखा गया है। इस साल जनवरी में भी विराट, अनुष्का और उनका बच्चा वृंदावन में प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।
विराट कोहली ने हाल ही में अपने 14 साल के शानदार टेस्ट करियर को अलविदा कहा। उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।