---विज्ञापन---

खेल

Champions Trophy 2025: क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी चार स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया? रोहित शर्मा ने दिया जवाब

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फाइनल में जगह बनाने के लिए अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 3, 2025 18:04

Champions Trophy 2025: भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया था। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर हैं। सेमीफाइनल में अब टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर टीम इंडिया कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी बीच रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल से पहले टीम की रणनीति को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

रोहित शर्मा ने दिए ये संकेत

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दिया है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत चार स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकता है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत ने चार स्पिनरों को शामिल किया था, जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

---विज्ञापन---

 

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमें गंभीरता से सोचना होगा कि क्या हम चार स्पिनरों के साथ खेल सकते हैं और सही संयोजन क्या होगा। लेकिन यह एक शानदार विकल्प है।” उन्होंने वरुण चक्रवर्ती की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सटीकता में सुधार हुआ है और उन्होंने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय गेंदबाजों ने 45।3 ओवरों में से केवल 8 ओवर तेज गेंदबाजों से करवाए, बाकी ओवर स्पिनरों ने डाले थे। यह दर्शाता है कि टीम प्रबंधन पिच की स्थिति के अनुसार स्पिनरों का अधिक उपयोग करने पर विचार कर रहा है।

हालात के हिसाब से हो सकते हैं बदलाव

रोहित शर्मा ने यह भी उल्लेख किया कि टूर्नामेंट के दौरान पिचों का व्यवहार अलग-अलग रहा है, जिससे टीम को अपनी रणनीति में लचीलापन रखना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा, “तीनों मैचों में पिच का व्यवहार अलग रहा है। हमें परिस्थितियों के अनुसार अपने संयोजन में बदलाव करना होगा।”

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 03, 2025 06:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें