Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 22 फरवरी को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। इस हाई वोल्टेज मैच पर सभी की निगाह टिकी हुई है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत बुखार से पीड़ित हैं।
गिल ने दी जानकारी
प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने बताया कि पंत बुखार की वजह से शनिवार (21 फरवरी) को ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा नहीं बने। ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में भी नहीं खेले थे। पंत का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना भी तय नहीं है। राहुल को पंत पर तरजीह दी गई है।
Shubman Gill confirmed Rishabh Pant missed India’s training session due to viral fever. pic.twitter.com/WI7T6n7j5G
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 22, 2025
बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल ने आत्मविश्वास के साथ विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। उन्होंने 47 गेंदों पर 41* रन बनाकर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था, जिससे भारत आसानी से फिनिशिंग लाइन पार कर गया।
कोच गंभीर ने कही थी ये बात
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद गंभीर ने कहा था, “केएल हमारे नंबर 1 विकेटकीपर हैं और मैं इस समय यही कह सकता हूं कि ऋषभ पंत को मौका मिलेगा, लेकिन फिलहाल केएल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और हम दो विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं खेल सकते।”
उन्होंने कहा था, “हम औसत और आंकड़ों को नहीं देखते। हम देखते हैं कि कौन कब अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।” पंत ने आखिरी बार 2024 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था, जहां वह छह रन पर सस्ते में आउट हो गए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों देशों की टीम
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, सऊद शकील, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मुहम्मद हसनैन और अबरार अहमद।