Rohit Sharma: रोहित शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट का ऐसा नाम है, जिन्हें मौजूदा समय में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वो पिछले लंबे समय से टीम इंडिया की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने साल 2013 में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ओपनर की भूमिका के लिए चुना था, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। उन्होंने इस पोजीशन पर खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में तमाम रिकॉर्ड बनाए हैं। पिछले साल अपनी कप्तानी में टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले रोहित के सामने अब चैम्पियंस ट्रॉफी की चुनौती है। अप्रैल में 38 साल के होने जा रहे रोहित अगर दुबई में टीम को खिताब जिताने में सफल रहते हैं तो वो इतिहास रच देंगे और धोनी के बाद दो आईसीसी खिताब जीतने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
रोहित को सबसे ज्यादा अनुभव
रोहित इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कप्तानी का अनुभव रखने वाले खिलाड़ी हैं, जिसका उन्हें निश्चित तौर पर फायदा मिलने वाला है। अन्य देशों के कप्तानों की बात की जाए तो डिफेंडिंग चैम्पियन पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिजवान के पास है, जिन्होंने हाल ही में अपनी टीम को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जिताई है। न्यूजीलैंड ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले मिचेल सेंटनर को कप्तानी सौंपी है। उनकी कप्तानी में कीवी टीम ने हाल ही में पाकिस्तान में ट्राई सीरीज जीती है, जिससे उसके हौंसले काफी बुलंद हैं। बांग्लादेश का हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। ऐसे में भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान नजमुल हुसैन शांतो की कड़ी परीक्षा होगी।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: ‘इनको अब नींद नहीं आएगी…’, टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम देखकर भड़के भारतीय फैंस
इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका का हाल
इंग्लैंड की टीम 2004 और 2013 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रही, लेकिन फाइनल में जीत नहीं सकी। टीम की कप्तानी जोस बटलर पर होगी, जो हाल ही में भारत के खिलाफ 0-3 से सीरीज हार चुके हैं। पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही अफगान टीम से सभी को उलटफेर की उम्मीदें हैं। वहीं, कप्तान हशमुतुल्लाह शाहीदी के पास कप्तानी का अनुभव है। बात करें टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की, तो वो 1998 का इतिहास दोहराना चाहेंगे, जब टीम एकमात्र इस टूर्नामेंट की चैम्पियन टीम बनी थी।
आखिरी में बात ऑस्ट्रेलिया की, जिसने नियमित कप्तान पैट कमिंस के चोटिल होने के कारण दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को कमान सौंपी है। 2009 में टीम आखिरी बार चैंपियन बनी थी। ऐसे में स्मिथ की कोशिश खिताबी सूखा खत्म करने पर होगी। आठ टीमों में स्टीव स्मिथ एकमात्र ऐसे कप्तान हैं, जिनके पास इस टूर्नामेंट में टीम की कमान संभालने का अनुभव है। स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उतरी थी, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी थी।
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्रिकेटर्स के परिवारवालों को मिली खुशखबरी, BCCI ने रखी ये शर्त
रोहित 11 हजारी बनने से सिर्फ 12 रन दूर
पिछले कुछ महीने रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान और बल्लेबाज अच्छे नहीं रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिली। हालांकि अच्छी बात यह रही कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप किया। रोहित ने अब तक 268 वनडे मैचों में 32 शतकों के साथ 10,988 रन बनाए हैं। ऐसे में वह 11 हजार रन बनाने से सिर्फ 12 रन दूर हैं। उनसे पहले सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाज सचिन, विराट और सौरव गांगुली ये कमाल कर चुके हैं।