Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और यूएई में अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। बीसीसीआई ने इस टीम की ओपनिंग जोड़ी के रूप में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को रखा है। गिल को टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए उप-कप्तान भी बनाया है। इस टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के रूप में रखा गया है। हालांकि भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन चाहते हैं कि टीम टूर्नामेंट में रोहित-यशस्वी की जोड़ी के साथ उतरे।
अश्विन ने कहा कि भारत को जायसवाल के मौजूदा फॉर्म का फायदा उठाना चाहिए और चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका देना चाहिए। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। तमिलनाडु के स्पिनर अश्विन ने भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए जायसवाल को चुनने के पीछे अपना तर्क बताते हुए कहा कि इससे टीम को विपक्षी गेंदबाजों से अच्छी तरह से निपटने में मदद मिलेगी।
India captain Rohit Sharma says Yashasvi Jaiswal’s form across Tests and T20Is earned him a call-up for the #ChampionsTrophy 🙌
More ➡️ https://t.co/GT4nCkGkim pic.twitter.com/MkRDsroF5s
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) January 20, 2025
यह भी पढ़ें: विजडन ने किया 2024 की टेस्ट टीम ऑफ ईयर का ऐलान, जसप्रीत बुमराह को बनाया कप्तान
गिल को नंबर तीन खेलना चाहिए- अश्विन
अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में अश्विन ने बताया कि जायसवाल पिछले 18 महीनों में अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में हैं। उन्होंने बताया कि ओपनिंग में लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन भारत को ऑफ स्पिनरों से निपटने में मदद करेगा। अश्विन ने कहा कि गिल को टीम में तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए, जबकि विराट कोहली को चौथे नंबर पर उतारा जाना चाहिए।
जायसवाल के पास एक मजबूत दावेदारी है- अश्विन
उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी के फॉर्म का सही तरीके से इस्तेमाल करना टीम की जिम्मेदारी है। यशस्वी जायसवाल पिछले 18 महीनों से शानदार दिख रहे हैं। मुझे लगता है कि जायसवाल के पास एक मजबूत दावेदारी है। अगर टीम ऐसा नहीं करती है तो मुझे आश्चर्य होगा, लेकिन यह टीम के हित के लिए एक अच्छा फैसला होगा।’ अश्विन ने आगे कहा कि छठे नंबर पर अक्षर पटेल या रवींद्र जडेजा में से किसी एक के होने से भारत के पास टॉप छह में दो बाएं हाथ के बल्लेबाज होंगे।
यह भी पढ़ें: कौन हैं हिमानी मोर, जिनके साथ ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने शादी कर चौंकाया, इस खेल से है कनेक्शन