Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। हालांकि इस टूर्नामेंट को लेकर अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। वहीं इस बार सेलेक्टर्स के सामने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 3 विकल्प होंगे, जिसमें से एक को चुनना काफी कठिन होने वाला है। अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने पंत की जगह दूसरे विकेटकीपर को चुना है।
पंत नहीं ये खिलाड़ी है पहली पसंद
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत को खेलते हुए देखा गया था। वहीं अब इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए पंत को टीम में नहीं चुना गया है। दूसरी तरफ चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर को लेकर टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का कहना है कि "मुझे लगता है संजू सैमसन या ऋषभ पंत में से किसी एक को चुना जाना चाहिए। मेरा मानना है कि संजू को प्राथमिकता दी जानी चाहिए क्योंकि वह साउथ अफ्रीका में खेल चुके हैं। ऋषभ ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन यह लंबा दौरा था, इसलिए अगर उन्हें आराम दिया जाता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है।"
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: खत्म हुआ कयासों का दौर, इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
22 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत
इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करने वाली है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 22 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसको लेकर टीम इंडिया का स्क्वॉड सामने भी आ चुका है।
जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी चुना गया है। शमी की लगभग 2 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि शमी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम इंडिया में चुना जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी