India vs Bangladesh: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसको जीतकर कीवी टीम ने टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है। वहीं, आज से भारतीय टीम अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करने जा रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है। अब फैंस जानना चाहते हैं कि दुबई में होने वाले टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मैच के लिए टॉस कितने बजे होगा? क्या पाकिस्तान के मुकाबले दुबई में मैच अलग समय पर खेले जाएंगे, इसको लेकर हम आपको जानकारी देने वाले हैं।
कितने बजे होगा आज दुबई में टॉस?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला पाकिस्तान में खेला गया था। इस मैच के लिए टॉस दोपहर 2 बजे हुआ था और मैच 2:30 बजे शुरू हुआ था। वहीं, भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई में होने वाले मैच को लेकर टॉस आज दोपहर भारतीय समयानुसार 2 बजे होगा और मैच भी 2:30 बजे शुरू होगा। यानी मैच के समय में कोई बदलाव नहीं है।
🇮🇳 and 🇧🇩 are all set to clash in Dubai after 7 years!
While India is coming off fresh from 3-0 drubbing of England, Bangladesh has had an upper hand in 3 of the last 5 ODIs against India! 😮
---विज्ञापन---Who will dominate this unmissable clash? 🤔
📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar!… pic.twitter.com/dry9tGJlbZ
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 19, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: क्या पहले ही मैच बाहर हो जाएगा स्टार खिलाड़ी? मिला बड़ा हिंट
कैसा है दुबई के मैदान का रिकॉर्ड?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक कुल 58 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से चेज करने वाली टीम ने 34 और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते हैं। इस मैदान पर टीम इंडिया का बेस्ट स्कोर 287 रन का रहा है, जो भारत ने साल 2018 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ बनाया था।
भारत 🇮🇳 vs बांग्लादेश 🇧🇩 – वनडे रिकॉर्ड! 🏏
अब तक 41 मुकाबले खेले गए:
✅ भारत – 32 जीत
✅ बांग्लादेश – 8 जीत
⚖️ 1 मैच बेनतीजा#INDvsBAN #CricketStats #ChampionsTrophy2025 #TeamIndia @BCCI @ICC @ImRo45 pic.twitter.com/oYCEQbagKI— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) February 19, 2025
वनडे क्रिकेट में भारत-बांग्लादेश का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में बात अगर भारत और बांग्लादेश के एक-दूसरे के खिलाफ हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की करें तो अभी तक दोनों टीमों के बीच 41 मैच खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 32 मैच में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को महज 8 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा एक मुकाबला बिना रिजल्ट के रहा था। बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 8 में से 6 मैच अपने घर पर ही जीते हैं।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: क्या सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया पाकिस्तान? यहां समझें आगे का समीकरण