Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारत को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम 15 फरवरी को दुबई जाएगी। वहीं, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 फरवरी को दुबई जाने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार नहीं जाएंगे। बीसीसीआई की नई ट्रेवलिंग पॉलिसी इस टूर्नामेंट के साथ पहली बार लागू हो रही है।
20 फरवरी से शुरू होगा भारत का अभियान
भारतीय टीम अपना अभियान दुबई में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगी। इसके बाद भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (23 फरवरी) और न्यूजीलैंड (2 मार्च) से होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी, जबकि टूर्नामेंट के बाकी मैच 19 फरवरी से पाकिस्तान के तीन स्थानों पर खेले जाएंगे।
Families will not be travelling with the Indian Cricketers during the Champions Trophy 2025. [Kushan Sarkar From PTI] pic.twitter.com/sRypyKlSVL
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 13, 2025
नहीं जा पाएंगे परिवार के लोग
दौरे की अवधि तीन सप्ताह से अधिक है, इसलिए 9 मार्च को होने वाले फाइनल को भी ध्यान में रखा जाए तो बीसीसीआई खिलाड़ियों के साथ परिवारों को आने की अनुमति नहीं देगा। नए नियम के अनुसार, 45 दिन या उससे अधिक के दौरे के दौरान परिवार अधिकतम दो सप्ताह तक खिलाड़ियों के साथ रह सकते हैं।
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, “अगर कुछ बदलता है तो यह अलग बात होगी, लेकिन फिलहाल खिलाड़ियों के इस दौरे पर अपनी पत्नियों या पार्टनर के साथ आने की संभावना नहीं है। एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने इस बारे में पूछताछ की थी और उन्हें बताया गया कि नीतिगत फैसले का पालन किया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा, “चूंकि यह दौरा एक महीने से भी कम समय का है इसलिए खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार नहीं होंगे। लेकिन इसके बाद भी किसी खिलाड़ी का परिवार आता आता आता है तो उस व्यक्ति को पूरा खर्च उठाना होगा।