Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप डी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से होना है. ये मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया हैं.जोस बटलर की अगुआई में इस टीम में इस महीने की शुरूआत में भारत के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में खेलने वाली टीम की तुलना में तीन बदलाव हुए हैं
जेमी स्मिथ की हुई वापसी
विकेटकीपर जेमी स्मिथ की वनडे टीम में वापसी पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. इस बीच तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर के साथ ब्रायडन कार्से और मार्क वुड होंगे। स्पिन आक्रमण में इंग्लैंड ने आदिल राशिद को बरकरार रखा है, जिनके साथ लियाम लिविंगस्टोन और जो रूट जैसे पार्ट-टाइम गेंदबाजी विकल्प भी होंगे।
ENGLAND’S PLAYING XI VS AUSTRALIA FOR THE MATCH ON 22ND FEB:
Salt, Duckett, Smith (WK), Root, Brook, Buttler (C), Livingstone, Carse, Archer, Rashid and Wood. pic.twitter.com/l1BRu2eoQ9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 20, 2025
भारत में फ्लॉप शो के बावजूद फिल साल्ट शीर्ष क्रम में बने रहेंगे और वह बेन डकेट के साथ जोड़ी बनाएंगे। लियाम लिविंगस्टोन और ब्रायडन कार्से को मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है और आदिल राशिद को एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में चुना गया है।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नैथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम ज़म्पा।
Edited By