Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच गद्दाफी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। जो टीम इस मैच को जीतेगी उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा, वहीं हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा। दूसरी तरफ मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है। जिसके बाद अब बड़ा सवाल ये है कि अगर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो फिर किस टीम इसका फायदा होगा?
मैच रद्द होने से अफगान टीम की बढ़ जाएगी मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया का पिछला मैच भी बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को 1-1 अंक दिया गया था। वहीं बीते दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच रद्द होता है तो अफगान टीम की मुश्किल बढ़ जाएगी।
Hyped for this match🥶 #AUSvsAFG pic.twitter.com/tJ1qtPHB9j
— Surya (@Surya_AK07) February 27, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- CT 2025: ऑस्ट्रेलिया की जीत से सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये टीम, ये बन रहा समीकरण
मैच रद्द होने से दोनों टीमों को 1-1 दिया जाएगा, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के 4 और अफगानिस्तान के 3 अंक हो जाएंगे। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी, वहीं अफगानिस्तान को फिर साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होनो वाले मुकाबले के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा।
CT 2025 Pindi leg done ☑️! 72 hours without sleep, 90 days without leave, and another big day ahead: AUS vs AFG!😇 pic.twitter.com/z2U5wU40Nq
— Shahrooz Ahmad (@shahroozahmadd) February 27, 2025
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मार्च को मैच खेला जाएगा। इस मैच में अफगानिस्तान चाहेगी कि इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका को बड़े अंतराल से मात दे। जिससे साउथ अफ्रीका के भी 3 अंक ही रहेंगे। ऐसे में फिर नेट रनरेट के आधार पर दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम का चयन होगा। फिलहाल साउथ अफ्रीका की टीम 3 अंक के साथ ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई और टीम का नेट रनरेट भी अच्छा है। इंग्लैंड की टीम पहले ही अफगानिस्तान से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
ये भी पढ़ें:- AFG vs AUS मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए लाहौर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज