Champions Trophy 2025 AFG vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी में आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होने वाली है। इस मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हैं। सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए आज का मैच काफी अहम है। पिछले मैच में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराकर टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद अफगानिस्तान के हौसले बुलंद है लेकिन अब अफगान टीम की असली अग्नि परीक्षा होने वाली है।
ऐसे में अफगानिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया टीम के एक मैच विनर खिलाड़ी से ज्यादा सावधान रहना होगा। जिसके बल्ला इस टूर्नामेंट में आग उगल रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल जैसे धाकड़ खिलाड़ी है लेकिन एक खिलाड़ी है जो अफगानिस्तान टीम पर अकेले भारी पड़ सकता है।
A blockbuster clash awaits as Afghanistan and Australia lock horns for a semi-final spot at the #ChampionsTrophy 2025 💥#AFGvAUShttps://t.co/CUrLQAcggv
— ICC (@ICC) February 27, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- CT 2025: ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच रद्द हुआ तो क्या होगा, सेमीफाइनल में किसकी होगी एंट्री?
जोश इंगलिस से रहना होगा सावधान
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक एक ही मैच खेला है, क्योंकि दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला इंग्लैंड के साथ हुआ था, जिसको कंगारू टीम ने जीत लिया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जोश इंगलिस ने महज 86 गेंदों पर नाबाद 120 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान इंगलिस ने 8 चौके और 6 छक्के लगाए थे।
Josh Inglis’ maiden century led Australia’s record-breaking chase against England in their Champions Trophy opener. https://t.co/6QvR0OBDi4 #7NEWS pic.twitter.com/BuXbflfnKs
— 7NEWS Queensland (@7NewsBrisbane) February 23, 2025
ऑस्ट्रेलिया की जीत में जोश इंगलिस ने अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में आज फिर से कंगारू टीम को अपने इस विस्फोटक बल्लेबाज से काफी उम्मीदें होगी। दूसरी तरफ अफगानिस्तान टीम के गेंदबाज इंगलिस को जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी।
लाहौर में होगा ये मुकाबला
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला आज भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है। मैच में बारिश के 71 फीसदी चांस बताए जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: ऑस्ट्रेलिया की जीत से सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये टीम, ये बन रहा समीकरण