---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025 से पहले बांग्लादेश का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को दी उपकप्तानी

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले बांग्लादेश ने उपकप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी नजमुल हुसैन शांतों करते हुए नजर आएंगे।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Feb 14, 2025 22:15
Share :

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के उपकप्तान बना दिया है। बांग्लादेश का पहला मैच 20 फरवरी को भारत से होगा। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का दावेदार माना जा रहा है। इसके बाद बांग्लादेश को 24 और 27 फरवरी को न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। ये मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे।

कर चुके हैं बांग्लादेश की कप्तानी

27 वर्षीय मेहदी ऑफ स्पिन गेंदबाजी और निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 103 एकदिवसीय मैच खेले हैं और हाल ही में नियमित कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के चोटिल होने के बाद वेस्टइंडीज में टीम का नेतृत्व किया था।

---विज्ञापन---

खुलना में जन्मे इस क्रिकेटर ने अपने वनडे करियर में अब तक 25.38 की औसत से 1599 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 110 विकेट भी लिए हैं। इस बीच बीसीबी ने घोषणा की कि तेज गेंदबाज खालिद अहमद और हसन महमूद प्रशिक्षण के लिए टीम के साथ दुबई जाएंगे।

बीसीबी ने जारी किया बयान

बीसीबी ने अपने बयान में कहा कि तेज गेंदबाज हसन महमूद और खालिद अहमद बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी टीम के साथ प्रशिक्षण के लिए शनिवार को दुबई जाएंगे। गेंदबाज 20 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ टूर्नामेंट के बांग्लादेश के शुरुआती मैच के बाद स्वदेश लौट आएंगे।

---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शांतों (कप्तान), सौम्य सरकार, तनजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज (वीसी), रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तनजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 14, 2025 10:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें