---विज्ञापन---

ऋषभ पंत से पहले ये 3 खिलाड़ी कर चुके हैं LSG की कप्तानी, एक तो RCB में हो गया शामिल

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 से पहले ऋषभ पंत को एलएसजी ने अपना नया कप्तान चुना है। हालांकि पंत से पहले 3 स्टार खिलाड़ी लखनऊ के कप्तान रह चुके हैं।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Jan 20, 2025 19:43
Share :

Rishabh Pant: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान ऋषभ पंत को दी गई है। वह आगामी सीजन में एलएसजी के चौथे कप्तान के तौर पर भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। पंत पर लखनऊ ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपने खेमे का हिस्सा बनाया था। अब उन्हें टीम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। हालांकि पंत से पहले 3 स्टार खिलाड़ी एलएसजी की कमान संभाल चुके हैं।

पंत से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने संभाली है एलएसजी की कमान

ऋषभ पंत से पहले एलएसी के नियामित कप्तान केएल राहुल थे, जिन्होंने आईपीएल 2022 से आईपीएल 2024 तक इस टीम की कमान संभाली थी। राहुल के अलावा एलएसजी की कमान क्रुणाल पांड्या और निकोलस पूरन भी संभाल चुके हैं। राहुल ने एलएसजी की कमान कुल 37 मैचों में संभाली है। स्टार खिलाड़ी की कप्तानी में लखनऊ ने 20 मैच जीते हैं और 17 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं क्रुणाल पांड्या ने एलएसजी की 6 मैचों में कप्तानी संभालते हुए 3 मुकाबले जीते हैं और 1 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब क्रुणाल आरसीबी का हिस्सा हैं। इसके अलावा निकोलस पूरन ने भी 1 मैच में एलएसजी की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम ने मुकाबला जीता था। पूरन का बतौर कप्तान जीत प्रतिशत 100 का है।

---विज्ञापन---

पंत का कैसा रहा है कप्तानी रिकॉर्ड?

साल 2016 में ऋषभ पंत ने पहली बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भाग लिया था। 9 साल तक वह इस टीम के साथ बने रहे। लेकिन आईपीएल 2025 से पहले उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया। ऐसे में उन्हें आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ ने 27 करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। हालांकि दिल्ली की कप्तानी संभालते हुए पंत खासा कमाल नहीं कर सके हैं। वह अपनी टीम को एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा पाए हैं। पंत ने दिल्ली की कप्तानी संभालते हुए 43 मैचों में 24 जीत हासिल की है, जबकि 19 मैच में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ का फुल स्क्वाड

डेविड मिलर, आयुष बदोनी, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, आर्यन जुयाल, ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, अब्दुल समद, मिशेल मार्श, शाहबाज़ अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, एडेन मार्कराम, मयंक यादव, आवेश खान, आकाशदीप, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, आकाश सिंह, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह।

यह भी पढ़ें: PSL 2025: IPL के अनसोल्ड खिलाड़ियों को PCB ने दिया ‘लालच’, हर कीमत पर चाहता है खिलाना

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Jan 20, 2025 07:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें