Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

BCCI ने बदल डाला घरेलू क्रिकेट का फॉर्मेट, जानें क्या हुआ सबसे बड़ा बदलाव?

बीसीसीआई ने नए घरेलू क्रिकेट के फॉर्मट में कई बदलाव किए हैं। अब घरेलू वनडे टूर्नामेंटों में प्लेट ग्रुप सिस्टम देखने को मिलेगा। घरेलू सीजन की शुरुआत 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी के साथ होगी।

Domestic Format

BCCI Change Fomestic Format: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू क्रिकेट के फॉर्मेट को बदलने का फैसला किया है। जिसको लेकर 22 अगस्त को एक मीटिंग भी हुई। अब घरेलू वनडे टूर्नामेंटों में प्लेट ग्रुप सिस्टम देखने को मिलेगा। इस बार के नए घरेलू क्रिकेट सीजन में ये बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, जिसकी शुरुआत दलीप ट्रॉफी से होगी। दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज 28 अगस्त से होने जा रहा है।

ये हुआ सबसे बड़ा बदलाव

घरेलू क्रिकेट में हुए बदलाव के बाद अब सभी टूर्नामेंटों में टीमें 4 एलीट और 1 प्लेट ग्रुप में खेलती हुई दिखाई देगी। सबसे नीचे की 6 टीमें अब प्लेट ग्रुप में होंगी। इससे पहले देखा जाता था कि हर सीजन में प्लेट ग्रुप से 2 टीमें ही ऊपर जाती थी, जबकि 2 टीमें नीचे आती थी। जिसके बाद अब 1 टीम प्रमोट या रिलिगेट होती हुई दिखाई देगी।

---विज्ञापन---

ये हुए बदलाव

  1. प्लेट ग्रुप सिस्टम के तहत वनडे और टी20 टूर्नामेंटों पिछले सीजन की सबसे नीचे की 6 टीमें प्लेट ग्रुप में होंगी।
  2. दलीप ट्रॉफी और सीनियर महिला चैलेंजर टूर्नामेंट में 6 जोनल टीमों के आधार पर खिलाड़ियों का सिलेक्शन होगा।
  3. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और सीनियर महिला टी20 टूर्नामेंट में अभी तक नॉकआउट मुकाबले देखने को मिलते थे, लेकिन अब यहां सुपर लीग स्टेज मुकाबले होंगे।
  4. विजय हजारे ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी और पुरुष अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी में 4 एलीट ग्रुप और 1 प्लेट ग्रुप मॉडल देखने को मिलेगा। इसके अलावा जूनियर और महिला टूर्नामेंटों में 5 एलीट और 1 प्लेट मॉडल देखने को मिलेगा।

क्या है इन बदलाव का मकसद?

भारत में घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी के साथ होगी, इसके अलावा ये घरेलू सीजन 3 अप्रैल 2026 को सीनियर महिला अंतर-क्षेत्रीय बहु-दिवसीय ट्रॉफी तक चलेगा। इन बदलावों का जरिए बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट को और ज्यादा बेहतर करना चाहता है, जिसके चलते हर स्तर की टीमों का प्रदर्शन निखर सके और अच्छे-अच्छे खिलाड़ी सामने आ सके।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-इमरान ताहिर ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, 46 साल की उम्र में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी


Topics:

---विज्ञापन---