Babar Azam ODI Centuries: इस समय पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां उसने पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। अब 29 मार्च से वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। टी20 सीरीज में बाबर आजम को जगह नहीं मिली थी, लेकिन वह वनडे टीम का हिस्सा हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाबर आजम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार वापसी करना चाहेंगे। अगर इस सीरीज में वह दो शतक लगाने में सफल रहते हैं, तो वह पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
सईद अनवर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
बाबर आजम ने अब तक पाकिस्तान के लिए 128 वनडे मैचों में 19 शतक लगाए हैं और वह सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए 20 शतक लगाए थे और वह इस सूची में पहले स्थान पर हैं।
Babar Azam’s flick shot is pure poetry in motion! Timing, elegance, and class personified. Can anyone play it better than this? #BabarAzam | #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/uU5xfCED5U
— KING (@KING_____56) March 28, 2025
अगर बाबर न्यूजीलैंड के खिलाफ दो और शतक लगाने में सफल रहते हैं, तो वह सईद अनवर का रिकॉर्ड तोड़कर पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके लिए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा।
पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेला क्रिकेट
बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2015 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह पाकिस्तानी टीम की अहम कड़ी बन गए हैं। उन्होंने अभी तक पाकिस्तानी टीम के लिए 128 वनडे मैचों में कुल 6106 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। वह पाकिस्तानी टीम के लिए 4235 टेस्ट रन और टी20 इंटरनेशनल में 4223 रन बना चुके हैं।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल:
पहला वनडे – शनिवार 29 मार्च, नेपियर
दूसरा वनडे – बुधवार 2 अप्रैल, हैमिल्टन
तीसरा वनडे – शनिवार 5 अप्रैल, माउंट माउंगानुई
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का स्क्वाड:
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, इरफान खान, अबरार अहमद, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, आकिफ जावेद, मोहम्मद अली, सुफियान मुकीम, हारिस रऊफ, उस्मान खान।