India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर इस सीरीज की तैयारियों में भी जुट चुकी है। हालांकि सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीयों को बड़ा तोहफा दिया है। अब दर्शक ऑस्ट्रेलिया में भी बैठकर हिंदी कमेंट्री का मजा ले सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दिया तोहफा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर, हिंदी के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए फ्री में हिंदी कमेंट्री फीड की पेशकश कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में स्टार स्पोर्ट्स के साथ मिलकर 7 से ज्यादा नेटवर्क हिंदी में कमेंट्री करने की घोषणा कर चुके हैं। इससे ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारतीय फैंस हिंदी भाषा में कमेंट्री का मजा लेते हुए आएंगे।
The 7plus coverage of #AUSvIND just got even better – there’s a dedicated Hindi feed on the way! pic.twitter.com/qrmk10WRRP
— 7Cricket (@7Cricket) November 13, 2024
---विज्ञापन---
भारत- ऑस्ट्रेलिया सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडीलेड में खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाना है, चौथा मैच 26 दिसंबर से तो वहीं आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा।
भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: क्या रिंकू सिंह बनेंगे KKR के नए कप्तान? सामने आया बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, भारत को लेकर कही बड़ी बात