Amit Mishra On Virat Kohli: आईपीएल 2024 के दौरान हुए विराट कोहली और गौतम गंभीर के झगड़े को हर कोई जानता है। आईपीएल 2023 में जब गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर थे, तब आरसीबी के साथ खेले गए एक मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद अब विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद खत्म होता हुआ दिखाई दिया है। केकेआर और आरसीबी के एक मैच से पहले दोनों खिलाड़ियों को मैदान पर एक-दूसरे से बातचीत करते हुए देखा गया। वहीं अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी अमित मिश्रा ने कोहली पर एक बड़ा आरोप लगाया है।
कोहली ने नहीं, गंभीर ने किया था विवाद खत्म
शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट के दौरान बातचीत करते हुए अमित मिश्रा ने बताया कि गौतम गंभीर की अच्छी बात यह थी कि वे खुद कोहली के पास गए थे। गंभीर ने कोहली से उनका और उनके परिवार का हालचाल जाना था, जबकि कोहली को गंभीर के पास जाकर इस विवाद को खत्म करना चाहिए था। उस समय गौतम ने बड़ा दिल दिखाया और झगड़े को खत्म करके कोहली से बातचीत की, जबकि कोहली को कहना चाहिए था कि गौती भाई, चलो झगड़ा खत्म करते हैं।
ये भी पढ़ें:- केएल राहुल और संजीव गोयनका विवाद पर अमित मिश्रा का बड़ा बयान, बताईं अनसुनी बातें