---विज्ञापन---

खेल

‘मेरा PR सिर्फ क्रिकेट’, टीम इंडिया में वापसी को लेकर अजिंक्य रहाणे ने की भावुक अपील

Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे इस समय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वो टेस्ट फिर से टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Feb 17, 2025 17:09

Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे की निगाह इस समय टेस्ट टीम में वापसी में वापसी पर लगी हुई है। उन्होंने दावा किया है कि वो उनका बल्ला ही सभी सवालों का जवाब देगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। टीम मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए ये फैसला किया था।

घरेलू क्रिकेट में दिखाया है दम

अजिंक्य रहाणे इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। मौजूदा रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में उन्होंने 12 पारियों में 437 रन बनाए, जिसमें हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में शतक भी शामिल है ।

---विज्ञापन---

 

इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने नौ मैचों में 58.62 की औसत और 164.56 की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए रहाणे ने कहा कि लोगों ने उन्हें बोलने और खबरों में रहने की सलाह दी है।

‘न्यूज में बना रहना जरूरी’

रहाणे ने कहा, “मैं हमेशा शर्मीला था, अब मैं खुल गया हूं। मेरा ध्यान क्रिकेट खेलने और घर पर समय बिताने पर रहता है। किसी ने मुझे नहीं बताया कि आगे बढ़ने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होगी। आज भी कभी-कभी मुझे लगता है कि बस क्रिकेट खेलो, घर जाओ। अब मुझे कहा जाता है कि मुझे बोलना चाहिए, अपनी मेहनत के बारे में बात करनी चाहिए। लोग कहते हैं कि आपको खबरों में बने रहने की जरूरत है।।। मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है, मेरा एकमात्र पीआर मेरा क्रिकेट है। मुझे अब एहसास हो गया है कि खबरों में बने रहना महत्वपूर्ण है। वरना लोग सोचते हैं कि आप प्लान से बाहर हो गए हैं।

‘मेरे अंदर अभी भी जोश और जुनून है’

रहाणे ने कहा कि भारतीय टीम में वापसी के लिए फिलहाल टेस्ट क्रिकेट ही उनकी प्रेरणा है। रहाणे ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट के लिए मैं वापस आना चाहता हूं। मेरे अंदर अभी भी जोश और जुनून है। मैं इस समय रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं और मुंबई टीम को अपना सबकुछ देने की कोशिश कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य एक बार फिर वापसी करना है। जब कुछ साल पहले मुझे टीम से बाहर किया गया था, तो मैंने रन बनाए थे और मुझे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुना गया था, लेकिन फिर मुझे टीम से बाहर कर दिया गया। लेकिन मेरे नियंत्रण में सिर्फ लगातार खेलते रहना है।”

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 17, 2025 05:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें