IND vs BAN: भारतीय टीम ने कानपुर में खेले गए दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन कर मेहमान टीम को हार का स्वाद चखाया और 2 मैच की खेली गई टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। बांग्लादेश को मिली करारी शिकस्त के बाद हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत का लोहा माना और साथ में इस हार से काफी दुखी भी हुए।
चंडिका हथुरुसिंघा का छलका दर्द
भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने दर्द साझा किया। इस दौरान उन्होंने अपने बयान में भारतीय टीम का लोहा माना। उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय रोहित और उनकी टीम को जाता है। ये हार वास्तव में आहत कर रही है। बल्लेबाजी निराशाजनक रही है। हम पिछली कुछ श्रृंखलाओं में अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। हम पाकिस्तान में जीत के लिए खुद को बहुत अधिक दोषी नहीं मानते। इसलिए हमें इस परिणाम के बाद बहुत अधिक निराश नहीं होना चाहिए। हम भारत में बहुत कुछ सीख रहे हैं।
जाहिर है कि दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का सभी विभाग फ्लॉप रहा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।
Virat Kohli and Yashasvi Jaiswal.
---विज्ञापन---– PICTURE TO SAVE FOR AGES…!!! pic.twitter.com/OWJTSSArJU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 1, 2024
भारत ने आक्रामक खेल से जीता मुकाबला
कानपुर टेस्ट में पहले दिन बारिश की वजह से पूरा खेल नहीं हो सका। दूसरे और तीसरे दिन भी बारिश की वजह से खेल नहीं हुआ। इसके बाद चौथे और पांचवे दिन भारत ने आक्रामक बल्लेबाजी की और बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेलते हुए मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने 7 विकेट से मुकाबला जीता और टेस्ट में सबसे तेज 50,100, 200, 250 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाजों ने भी कई कीर्तिमान अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पछाड़ हासिल की नई उपलब्धि, ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम