Afghanistan T20 World Cup Squad: टी-20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है. भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से आगामी वर्ल्ड की मेजबानी करेंगे. भारत समेत कई देश अपने दल का ऐलान कर चुके हैं. 31 दिसंबर को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने दल का ऐलान किया. अफगानिस्तान वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगा. ऐसे में वर्ल्ड कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने अपने दल की घोषणा की है.
राशिद खान संभालेंगे अहम जिम्मेदारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज और वर्ल्ड कप 2026 के लिए अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. टीम की कप्तानी राशिद खान संभालेंगे, जबकि इब्राहिम जादरान को उपकप्तानी का जिम्मा मिला है. इसके अलावा रहमानउल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटल जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है. वहीं, मोहम्मद नबी और नवीन उल हक जैसे सीनियर खिलाड़ी भी अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- WWE Year Ender: 2025 के 5 बड़े धोखे जिन्होंने फैंस को हिलाकर रख दिया
---विज्ञापन---
वेस्ट इंडीज सीरीज और आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए अफगानिस्तान की टीम
राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (वीसी), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी और अब्दुल्ला अहमदजई.
रिजर्व: एएम गजनफर, इजाज अहमदजई और जिया उर रहमान शरीफी.
वेस्टइंडीज और वर्ल्ड कप 2026 के लिए अफगानिस्तान का शेड्यूल
| तारीख | टूर्नामेंट | मैच | समय |
|---|---|---|---|
| 19/1 | टी20 सीरीज (मैच 1) | अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज | 8:00 pm |
| 21/1 | टी20 सीरीज (मैच 2) | अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज | 8:00 pm |
| 22/1 | टी20 सीरीज (मैच 3) | अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज | 8:00 pm |
| 8/2 | टी20 विश्व कप 2026, ग्रुप स्टेज (मैच 4) | न्यूज़ीलैंड बनाम अफगानिस्तान | 11:00 am |
| 11/2 | टी20 विश्व कप 2026, ग्रुप स्टेज (मैच 13) | दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान | 11:00 am |
| 16/2 | टी20 विश्व कप 2026, ग्रुप स्टेज (मैच 28) | अफगानिस्तान बनाम संयुक्त अरब अमीरात | 11:00 am |
| 19/2 | टी20 विश्व कप 2026, ग्रुप स्टेज (मैच 39) | अफगानिस्तान बनाम कनाडा | 7:00 PM |
ये भी पढ़ें:- WWE के 3 बड़े स्टार्स जिन्हें 2026 में वापसी के बाद तुरंत चैंपियनशिप मैच मिल सकता है