ChatGPT के डवलपर OpenAI ने दस लाख डॉलर का रिवॉर्ड देने की घोषणा की है। इसे ओपनएआई ग्रांट नाम भी दिया गया है। इसमें भाग लेने की अंतिम तारीख 24 जून 2023 रखी गई है।
कंपनी ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा है कि इस पहल के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के काम करने के उन तरीकों के बारे में जानकारी जुटानी है, जिससे एआई के काम करने के बुरे अनुभवों का जाना जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस को बढ़ावा देने के लिए एक डेमोक्रेटिक प्रोसेस अपनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: AI Tools से ये बड़े से बड़े काम हो सकेंगे आसान, जानिए कैसे?
AI का भविष्य निर्धारित करने में मिलेगी मदद
कंपनी ने कहा, “हम चाहते हैं कि एक ऐसे उपकरण यानी टूल लेकर आएं, जिससे आने वाले समय में लोकतांत्रिक मूल्यों को जोड़ते हुए फैसले लिए जा सकें।अभी चल रहे शुरूआती प्रयोगों का अर्थ यह नहीं है कि हम किसी भी नतीजे पर पहुंचने की जल्दबाजी कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि एआई के जरिए समूची मानवता को मदद पहुंचाई जाए।”
यह भी पढ़ें: घर बैठे जीतें 8,23,00,000 रुपए का इनाम, इसके लिए बस देना होगा एक सवाल का जवाब
24 जून तक कर सकेंगे ओपनएआई ग्रांट के लिए आवेदन
ओपनएआई ग्रांट के लिए आवेदन 24 जून तक भेजा जा सकेगा। नियमानुसार चुने गए प्रतिभागियों को 20 अक्टूबर तक एक पब्लिक रिपोर्ट पब्लिश करनी होगी। इसके साथ ही एक प्रोटोटाइप भी डिजाईन करना होगा जिसमें न्यूनतम 500 लोगों का फीडबैक भी शामिल होगा। प्रतिभागियों को फीडबैक में इन लोगों के रिएक्शन्स तथा फीडबैक को भी जोड़ना होगा।
ओपनएआई के अनुसार इस प्रतियोगिता का उद्देश्य इनोवेशन को बढ़ावा देना है। हमें एआई के काम करने के तौर-तरीकों में भी सुधार करने की जरुरत है। यह तभी होगा जब विभिन्न विचारों के लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर एआई के व्यवहार में बदलाव किया जा सके।