---विज्ञापन---

सूर्य से आएगी अगली बड़ी तबाही? वैज्ञानिकों को मिले भीषण तूफान के प्रमाण

Catastrophe from Sun Scientists Warn: वैज्ञानिकों को लगभग 14,300 साल पहले हमारी पृथ्वी पर आए एक भीषण तूफान का प्रमाण मिला है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 10, 2023 19:31
Share :
Humanity’s Next Catastrophe Could Come from Sun Scientists Warn
Humanity’s Next Catastrophe Could Come from Sun Scientists Warn

Catastrophe from Sun Scientists Warn: दुनिया का अंत कैसे होगा? इसे लेकर समय-समय पर आशंकाएं सामने आती हैं। वैज्ञानिक भी अगली तबाही को लेकर अपना दावा करते हैं। अब पता चला है कि हमारा अंत सौर तूफान में हो सकता है। वैज्ञानिकों को लगभग 14,300 साल पहले हमारी पृथ्वी पर आए एक भीषण तूफान का प्रमाण मिला है। उनका कहना है कि अगर आज ऐसा होता है तो यह विनाशकारी साबित हो सकता है।

पेड़ के अवशेषों से मिले दिलचस्प सबूत

दरअसल, फ्रांसिसी आल्प्स में ड्रोजेट नदी के किनारे एक पेड़ के अवशेषों से दिलचस्प सबूत मिले हैं। स्कॉट्स पाइन पेड़ के ठूंठ की ग्रोथ से रेडियोकार्बन का पता चला है। जो सौर तूफानों के दौरान सूर्य द्वारा छोड़ा गया एक आइसोटोप है।

---विज्ञापन---

कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा सौर तूफान हो सकता है, यहां तक कि कैरिंगटन इवेंट को भी मात दे सकता है, जिसने 1859 में दुनियाभर में तूफान पैदा किया था। इसने रात के समय इतना प्रकाश पैदा किया था कि जैसे सूरज उग रहा हो। अनुमान के अनुसार, 14,000 साल से भी अधिक पहले का यह सौर तूफान संभवतः 1800 के दशक के उत्तरार्ध के तूफान से 10 गुना अधिक था, जिसके कारण टेलीग्राफ सिस्टम अस्त-व्यस्त हो गए थे।

ये भी पढ़ें: NASA सूर्य ग्रहण के बीच लॉन्च करेगा तीन रॉकेट; इंडियन साइंटिस्ट की देखरेख में चल रहा मिशन

---विज्ञापन---

कर सकते हैं बड़ा नुकसान 

वैज्ञानिकों के अनुसार, अगर आज ऐसा कोई सौर तूफान पृथ्वी पर आया, तो प्रभाव विनाशकारी ही होगा। ऐसे तूफान इलेक्ट्रॉनिक्स को नुकसान पहुंचाते हैं। कॉलेज डी फ्रांस और अनुसंधान केंद्र CEREGE में जलवायु और महासागर विकास के प्रोफेसर एडौर्ड बार्ड के अनुसार, “अगर आज भी इसी तरह के सौर तूफान आते हैं, तो वे समाज के लिए विनाशकारी हो सकता है क्योंकि हम टेक्नोलॉजी पर बहुत अधिक निर्भर हैं।” वे हमारे बिजली ग्रिडों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, संभावित रूप से महीनों तक ब्लैकआउट का कारण बन सकते हैं। सबसे खराब स्थिति में इसके प्रभाव से हमारी जीडीपी को अरबों या खरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें: डिमन जेमी का दावा AI की वजह से नहीं होगी कैंसर की बीमारी, 100 साल तक जीवित रहेंगे लोग

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 10, 2023 07:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें