TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Wallet Money Tips: इस एक आदत से खाली हो जाती है तिजोरी, दूर चली जाती हैं मां लक्ष्मी

Wallet Money Tips: क्या आपका पर्स ही धन की कमी की वजह बन रहा है? वास्तु के अनुसार पर्स में रखी कुछ गलत चीजें और गलत आदतें धन ऊर्जा को कमजोर कर देती हैं. फालतू कागज, बिल और पैसों की अव्यवस्था से बढ़ता है खर्च. क्या आप भी रोज अनजाने में यही गलती कर रहे हैं?

Wallet Money Tips: आज के समय में हर व्यक्ति पैसा बचाना चाहता है, लेकिन छोटी-छोटी गलत आदतें धन टिकने नहीं देती हैं. वास्तु शास्त्र में पर्स को केवल पैसे रखने की जगह नहीं, बल्कि धन ऊर्जा से जुड़ा साधन माना गया है. अगर पर्स सही ढ़ंग से न रखा जाए, तो खर्च अपने आप बढ़ने लगता है और आर्थिक परेशानी बढ़ती जाती है. आइए जानते हैं कि वॉलेट यानी पर्स में क्या-क्या नहीं रखना चाहिए, वरना धन की देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और वे दूर चली जाती हैं?

पर्स में फालतू कागज रखने की आदत

अक्सर लोग रोजमर्रा के कागज, विजिटिंग कार्ड, पुराने नोट्स और तस्वीरें पर्स में रख लेते है. धीरे-धीरे पर्स भारी हो जाता है. वास्तु के अनुसार, पर्स में जरूरत से ज्यादा कागज रखने से धन का प्रवाह रुकता है. ऐसे लोग मेहनत तो करते है, लेकिन पैसा हाथ में नहीं टिकता है.

---विज्ञापन---

बिल और खर्च की लिस्ट से बढ़ता नुकसान

कई लोग पुराने बिल, रसीद या खर्च की लिस्ट पर्स में संभाल कर रखते हैं. वास्तु मान्यता के अनुसार यह आदत व्यर्थ खर्च को बढ़ाती है. बिल खर्च की याद दिलाते है, जिससे मन अनजाने में और खर्च की ओर जाता है. पर्स में केवल जरूरी चीज ही रखनी चाहिए.

---विज्ञापन---

देवी-देवता के चित्र पर्स में न रखें

धार्मिक भावना से लोग अपने पर्स में देवी-देवता या गुरु का चित्र रख लेते हैं. वास्तु के अनुसार यह सही नहीं माना जाता. पर्स एक ऐसा स्थान है, जहा उठना-बैठना और अव्यवस्था होती है. ऐसे में धार्मिक चित्र का अपमान माना जाता है, जिससे धन से जुडी परेशानी बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें: Dwipushkar Yoga 2026 Dates: इस दिन किया गया काम देता है दोगुना फल, जानें 2026 में कब-कब बनेगा द्विपुष्कर योग

पैसों को मोड़कर रखना अशुभ

पर्स में पैसों को मोड़कर ठूसकर या उल्टा-सीधा रखना भी नुकसानदायक माना गया है. वास्तु के अनुसार पैसे को सीधा और साफ-सुथरा रखने से खर्च नियंत्रित रहता है. ऐसे लोग पैसों की कदर करते हैं और उनके पास धन ठहरता है.

साफ और सुथरा पर्स बनाये सौभाग्य

पर्स हमेशा साफ, हल्का और व्यवस्थित होना चाहिए. समय-समय पर पर्स की सफाई करे. बेकार कागज निकाल दे. पुराने कटे-फटे नोट अलग रखें. ऐसा करने से धन ऊर्जा सकारात्मक बनी रहती है.

सही आदत से बने आर्थिक संतुलन

अगर आप चाहते है कि कमाई का पैसा सही जगह लगे और फालतू खर्च कम हो, तो पर्स की आदत सुधारे. छोटी सी सावधानी जीवन में बडा बदलाव ला सकती है. पर्स का सम्मान करना, असल में अपने धन का सम्मान करना है.

यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने बताया धन बढ़ाने का रहस्य, इन 5 जगहों पर खर्च करें पैसा, नहीं रहेगी किसी चीज की कमी

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---