TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Mirror In Bathroom: क्या बाथरूम में शीशा लगाना चाहिए? जानें वॉशरूम में आईना रखने से जुड़े वास्तु नियम

Bathroom Mirror Direction & Shape As Per Vastu: क्या आपने भी अपने घर के बाथरूम में शीशा लगा रखा है? अगर हां, तो क्या आपने कभी इससे पड़ने वाले शुभ-अशुभ प्रभावों पर गौर किया है. दरअसल, शास्त्रों में शीशे से जुड़े कई नियमों के बारे में बताया गया है. चलिए अब जानते हैं बाथरूम में शीशा रखना चाहिए या नहीं.

Credit- Social Media

Mirror Position In Bathroom As Per Vastu: आज के समय में शीशा लोगों की जरूरत बन गया है. कुछ लोग तो हर समय अपने पास शीशा रखते हैं ताकि वो देख सकें कि वो कैसे लग रहे हैं. खासकर, लड़कियों के पास आपको शीशा जरूर मिल जाएगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शीशा हर समय अपने पास रखना चाहिए या नहीं? घर में शीशा रखने व लगाने की सही जगह क्या है? दरअसल, शास्त्रों में व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली छोटी-से-छोटी चीज की सही दिशा व स्थान के बारे में बताया गया है. यहां तक कि वास्तु शास्त्र में शीशे की सही दिशा का भी उल्लेख है.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बाथरूम यानी वॉशरूम में शीशा लगाना चाहिए या नहीं. साथ ही आपको शीशे यानी आईने से जुड़े अन्य वास्तु नियमों के बारे में पता चलेगा.

---विज्ञापन---

बाथरूम में शीशा लगाना चाहिए या नहीं?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में शीशा रख व लगा सकते हैं. इससे वास्तु दोष नहीं लगता है. लेकिन शीशे को सही दिशा में रखना व लगाना जरूरी है.

---विज्ञापन---

बाथरूम में शीशा कहां न लगाएं?

  • बाथरूम के दरवाजे के सामने शीशा न तो रखना चाहिए और न ही टांगना चाहिए. इससे न सिर्फ आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, बल्कि सेहत में भी दिन प्रतिदिन गिरावट देखने को मिलेगी.
  • जब भी आप बाथरूम के अंदर जाएं तो सीधे आपकी नजर शीशे पर नहीं पड़नी चाहिए. यदि आप बाथरूम में दाखिल होते ही शीशे को देखते हैं तो इससे नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है. साथ ही जीवन में परेशानियों का स्थायी वास होता है.

बाथरूम में शीशा किस दिशा में न लगाएं?

बाथरूम में शीशा लगाने के लिए दक्षिण दिशा (South Direction), पश्चिम दिशा (West Direction) और दक्षिण-पश्चिम दिशा (South-West Direction) शुभ नहीं हैं. ये दिशाएं नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती हैं, जिस कारण घर में लड़ाई-झगड़े होते हैं और परिवार वालों को पैसों की कमी व खराब सेहत का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- Mercury Transit 2026 Horoscope: शुरू हुए इन 3 राशियों के संघर्ष से भरे दिन, बुध गोचर का पड़ रहा है अशुभ प्रभाव

बाथरूम में शीशा किस दिशा में लगाएं?

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि बाथरूम में शीशे को उत्तर दिशा (North Direction) में रखना चाहिए या आप उसे दीवार पर टांग भी सकते हैं. यदि किसी कारण से उत्तर दिशा में आप शीशे को नहीं लगा सकते हैं तो ऐसे में पूर्व दिशा पर आईना लगाएं.

कैसा शीशा बाथरूम में लगाना चाहिए?

चार भुजाओं (Rectangular) और चौकोर आकार वाला शीशा बाथरूम में लगाना शुभ होता है. इससे वास्तु दोष नहीं लगता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---