---विज्ञापन---

Valentines Day 2025: अपने लव पार्टनर को न दें ये 5 उपहार, वरना ब्रेकअप के लिए हो जाएं तैयार!

Valentines Day 2025: 14 फरवरी वैलेंटाइन के दिन अगर आप अपने पार्टनर को गिफ्ट देना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि ज्योतिष के अनुसार कुछ उपहार खत्म कर सकते हैं आप दोनों के बीच का प्यार।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 13, 2025 19:29
Share :
valentine day
वैलेंटाइन डे पर भूलकर भी न दें ये गिफ्ट में ये 5 सामान

Valentines Day 2025: वैलेंटाइन डे, लव कपल्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है। इस दिन अधिकतर लोग अपने लव पार्टनर को कुछ न कुछ गिफ्ट देते हैं। इस दिन का इंतजार हर लव कपल को होता है।

एक रिलेशनशिप में गिप्ट की इंपोर्टेंस काफी अधिक होती है। प्यार में गिफ्ट की कीमत मायने नहीं रखती है, लेकिन ज्योतिष में कुछ चीजों को गिफ्ट में देना वर्जित माना गया है। ज्योतिष के अनुसार आप जिससे प्यार करते हैं उनको कुछ चीजों को गिफ्ट के रूप में नहीं देना चाहिए। इससे प्यार बढ़ने की बजाय कम हो जाता है और काफी हद तक ब्रेकअप या रिलेशनशिप टूटने तक की नौबत आ जाती है। आइए जानते हैं कि वे कौन से गिफ्ट्स हैं, जिनको ज्योतिष में देने की मनाही है।

---विज्ञापन---

नुकीली चीजें

माना जाता है कि कुछ चीजों को गिफ्ट्स में देने से नकारात्मकता बढ़ती है। गिफ्ट में कटलरी, पेन, कांटेदार पौधा या कोई भी ऐसी आकृति जो ऊपर से नुकीली हो नहीं देनी चाहिए।

घड़ी और इत्र

गिफ्ट में कभी भी घड़ी, परफ्यूम या इत्र नहीं देना चाहिए। इन चीजों को गिफ्ट में देने से रिश्तों में दरार आ सकती है। अगर आप अपने पार्टनर को ये चीजें दें भी तो कुछ न कुछ पैसे ले लें।

---विज्ञापन---

काले रंग के कपड़े

अपने लवर को काले रंग के कपड़े कभी भी गिफ्ट में न दें। इस रंग की चीजों को गिफ्ट में देने से नकारात्मकता रिश्ते में आ जाती है।

जूते -चप्पल

गिफ्ट में कभी भी जूते-चप्पल नहीं देने चाहिए। चाहे वे कितने भी ब्रांडेड क्यों ही न हों। फुटवियर को गिफ्ट करना रिश्ते में दरार लाता है।

रूमाल और प्लास्टिक के सामान

कभी भी पार्टनर को रूमाल और प्लास्टिक के सामान भी गिफ्ट में न दें। इनको देने से रिश्ते टूट तक सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- Grah Gochar 2025: महाशिवरात्रि से खुलेगा इन 5 राशियों की किस्मत का ताला, कुंभ राशि में बन रहा है 4 ग्रहों का शुभ योग!

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 13, 2025 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें