TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Apara Ekadashi 2025: आज शाम करें तुलसी के ये 3 उपाय, मां लक्ष्मी धन से भर देंगी घर

Apara Ekadashi 2025: अपार धन, वैभव और यश देने वाली अपरा एकादशी की शाम में भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा का विशेष विधान है। इसके साथ ही समस्याओं के समाधान और मनोकामना पूर्ति के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं। आइए जानते हैं, तुलसी से जुड़े 3 खास उपाय, जीवन की व्यावहारिक समस्याओं को भी दूर करते हैं और समृद्धि, सुख और सौभाग्य में वृद्धि करते हैं।

Apara Ekadashi 2025: ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को अपरा एकादशी कहते है। अपरा अर्थ है अपार यानी इस एकादशी का व्रत रखने वाले भक्तों और साधकों के यश, धन और समृद्धि में अपार वृद्धि होती है। यह एकादश आज यानी 23 मई को है। आपको बता दें कि ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 23 मई को देर रात 01:12 AM बजे हुई है और इसका समापन 23 मई को रात 10:29 PM बजे होग। लेकिन, इसका पारण समय 24 मई की सुबह में 05:26 AM से 08:11 AM तक है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अपरा एकादशी पर कुछ विशेष उपायों को श्रद्धा पूर्वक करने पर साधक की मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं। यहां अपरा एकादशी की शाम के लिए तुलसी से जुड़े कुछ उपायों की चर्चा की गई है, जिसे निष्ठापूर्वक करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। इससे घर धन-धान्य से भरा रहता है। आइए जानते हैं, क्या हैं ये उपाय?

तुलसी पर चढ़ाएं जल

अगर आप लंबे समय से आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो अपरा एकादशी की शाम तुलसी के पौधे में शुद्ध जल अर्पित करें। इसके बाद मां तुलसी की 7 बार परिक्रमा करें और एक दीपक जलाएं। यह उपाय मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय होता है और इससे घर में रुका हुआ धन वापस आता है। साथ ही आर्थिक प्रवाह सुचारु होता है।

अर्पित करें 16 श्रृंगार

यदि वैवाहिक जीवन में असंतोष या कलह है, तो इस दिन तुलसी के पौधे को 16 श्रृंगार की सामग्री जैसे काजल, बिंदी, चूड़ी, कंघी आदि अर्पित करें। यह उपाय दांपत्य जीवन में प्रेम और सौहार्द बढ़ाता है और आपको अखंड सौभाग्यवती बनने का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

दीपक जलाएं और पाठ करें

यदि करियर या व्यापार में मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिल रही, तो इस दिन तुलसी के पास 11, 21 या 51 दीपक जलाएं और 'तुलसी चालीसा' का पाठ करें। इस उपाय से राहु-केतु और शनि जैसी ग्रह बाधाएं शांत होती हैं और कार्यों में सफलता मिलने लगती है।

ये उपाय भी करें

यदि आप मानसिक तनाव या जीवन की किसी समस्या से परेशान हैं, तो अपरा एकादशी की शाम तुलसी माला से श्री हरि विष्णु का मंत्र "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" का जाप करें। यह न केवल समस्याओं से छुटकारा दिलाता है, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा भी प्रदान करता है। ये भी पढ़ें: Morning Habits: सुबह उठते ही बिना नहाए कर लें ये 3 काम, खिंची चली आएगी खुशियां और धन-धान्य डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics: