---विज्ञापन---

Swapn Shastra: सपने में इस में रूप दिखें पूर्वज, तो समझ जाएं आप करोड़पति बनने वाले हो!

Swapn Shastra: हर किसी को सोते हुए सपने आते हैं। कभी वह सपने में खाने की वस्तु देखता है तो कभी कोई और वस्तु। स्वपनशास्त्र कि मानें तो हर सपना भविष्य में होने वाली घटनाओं के प्रति मनुष्य को सचेत करने का काम करता है। स्वप्नशास्त्र में सभी तरह के सपनों का अर्थ बताया गया है। इस लेख में हम जानेंगे कि सपने में मृत परिजन को देखना शुभ होता है या अशुभ !

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 18, 2024 14:14
Share :
swapnshastra what is meaning when dead relatives appearing in dreams

Swapn Shastra: आपने कई लोगों को कहते हुए सुना होगा कि पितृपक्ष के दौरान उसे अपने मृत परिजन दिखाई देते हैं, कई लोग तो ये भी कहते हैं कि मैंने सपने में अपने पूर्वजों से बातें भी कीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सपने में दिखाई देने वाले परिजन आपको आने वाली घटनाओं के बारे में बताना चाहते हैं। अगर आप भी सपने में अपने पितरों को देखते हैं तो स्वप्नशास्त्र की सहायता से सपने का अर्थ जान सकते हैं।

सपने का अर्थ 

---विज्ञापन---

स्वप्नशास्त्र में बताया गया है कि अगर कोई पूर्वज सपने क्रोधित दिखाई देते हैं तो वह अशुभ घटना का संकेत देता है। सपने में पूर्वजों को क्रोधित देखने का अर्थ है कि पूर्वज आपसे खुश नहीं हैं। स्वप्नशास्त्र की मानें तो अगर पितर नाखुश हो जाते हैं तो पितृदोष लगता है। वहीं अगर पितर नाराज दिखें तो यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपको पैतृक संपत्ति का नुकसान होने वाला है।

स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर सपने में किसी को पूर्वज दिखाई देते हैं और तुरंत गायब हो जाते हैं तो यह अशुभ संकेत है। इस सपने का अर्थ है कि आप पर भविष्य में बड़ा संकट आने वाला है। अगर आपको भी ऐसा सपना दिखाई देता है तो इष्ट देव की पूजा करना शुरू कर दें।

---विज्ञापन---

वहीं अगर आपको सपने में अपने पूर्वज किसी मंदिर या तीर्थस्थान पर दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ यह है कि उन्हें अभी तक मोक्ष की प्राप्ति नहीं हुई है। ऐसे में पितरों को मोक्ष दिलाने के उद्देश्य से गंगा स्नान और अन्न का दान करना चाहिए। स्वप्नशास्त्र की मानें तो अगर सपने में पूर्वज आपको पैर के पास खड़े दिखाई देते हैं तो यह भी अशुभ है।

शुभ सपनें 

स्वप्नशास्त्र में कहा गया है सपने में यदि किसी को पूर्वज मीठी चीज बांटते हुए या किसी को कुछ देते हुए दिखाई देते हैं तो इसका अर्थ है भविष्य में आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है। ऐसा माना जाता है कि ऐसे सपने तभी दिखाई देते हैं जब आपके द्वारा किये गए पिंडदान, तर्पण और अन्नदान को आपके पूर्वज स्वीकार कर लेते हैं।

यदि सपने में कोई पूर्वज बात करते हुए दिखाई दे तो समझ जाएं कि आने वाले भविष्य में आप जो भी काम करोगे उसमें सफलता ही सफलता मिलेगी। इसके अलावा अगर सपने में कोई पितर किसी को खिलाते हुए दिखाई दे तो समझ जाएं कि भविष्य में आपको बड़ा आर्थिक लाभ होने वाला है।

ये भी पढ़ें-Pitru Paksha 2024: किस जगह और समय श्राद्ध करना है शुभ? जानें पितृ पक्ष की पूजा से जुड़े नियम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 17, 2024 06:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें