TrendingMakar SankrantiiranTrump

---विज्ञापन---

Prayagraj Magh Mela 2026: 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष का ज्योतिर्लिंग, 11,000 त्रिशूल… मौनी महाराज का दिव्य शिव-अनुष्ठान देखकर दंग हैं लोग

Prayagraj Magh Mela 2026: प्रयागराज माघ मेले 2026 में मौनी बाबा ने 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्षों और 11,000 त्रिशूल से 11 फीट ऊंचा दिव्य ज्योतिर्लिंग स्थापित किया. यह अद्भुत शिव-अनुष्ठान श्रद्धालुओं को भक्ति और चमत्कार का दिव्य अनुभव करा रहा है.

Prayagraj Magh Mela 2026: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की पावन धरती पर माघ मेले के दौरान इस बार एक विशेष आध्यात्मिक दृश्य देखने को मिल रहा है. संगम तट पर श्रद्धा और साधना का अनोखा संगम बना हुआ है. बेहद लोकप्रिय और प्रसिद्ध संत अभय चैतन्य मौनी महाराज, जिन्हें लोग 'मौनी बाबा' के नाम से भी जानते हैं, ने यहां एक विशाल ज्योतिर्लिंग की स्थापना की है. यह ज्योतिर्लिंग भगवान शिव की भक्ति का प्रतीक बनकर सामने आया है.

5.51 करोड़ रुद्राक्षों से सजी दिव्य रचना

यह ज्योतिर्लिंग अपनी भव्यता के कारण दूर से ही ध्यान आकर्षित करता है. इसकी ऊंचाई लगभग 11 फीट और चौड़ाई करीब 9 फीट बताई जा रही है. इसके निर्माण में 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्षों का उपयोग किया गया है. इन रुद्राक्षों को लंबे समय तक मंत्र जाप के साथ अभिमंत्रित भी किया गया था. बताया जा रहा है कि इतनी ही संख्या में पवित्र मंत्रों का जाप भी संपन्न हुआ है.

---विज्ञापन---

11,000 त्रिशूलों से घिरा शिव-स्वरूप

ज्योतिर्लिंग के चारों ओर 11 हजार त्रिशूल स्थापित किए गए हैं. ये त्रिशूल चार अलग-अलग रंगों में सजाए गए हैं. इससे पूरा परिसर एक अलग ही दिव्यता का अनुभव कराता है. दिन और रात के समय इसकी छवि अलग-अलग दिखाई देती है. श्रद्धालु यहां ठहरकर ध्यान और प्रार्थना करते नजर आते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti Vastu Tips: मकर संक्रांति पर घर लाएं ये 5 वस्तुएं, चमक उठेगी किस्मत

भक्ति के साथ राष्ट्रहित का संदेश

मौनी बाबा के अनुसार यह आयोजन केवल धार्मिक प्रदर्शन नहीं है. इसके पीछे समाज और राष्ट्र के लिए कई महत्वपूर्ण संकल्प लिए गए हैं. उन्होंने देश की सीमाओं की सुरक्षा और आंतरिक शांति के लिए प्रार्थना की है. साथ ही सांस्कृतिक मूल्यों को सशक्त बनाने की बात कही गई है. अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे तीर्थ स्थलों के संरक्षण और गौरव के भाव को भी सामने रखा गया है.

पर्यावरण और मानवीय सरोकार पर जोर

इस शिविर में पर्यावरण से जुड़े विषयों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. गंगा नदी के स्वच्छ और निरंतर प्रवाह की कामना की जा रही है. गोवंश संरक्षण और सामाजिक कुरीतियों के अंत को लेकर भी संदेश दिए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं को जीवन में करुणा, संयम और जिम्मेदारी अपनाने की प्रेरणा मिल रही है.

निरंतर बढ़ती जा रही है श्रद्धालुओं की भीड़

माघ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालु इस विशाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर रहे हैं. शिविर में भजन, साधना और सेवा से जुड़ी गतिविधियां लगातार चल रही हैं. साधु-संतों और आम श्रद्धालुओं की उपस्थिति से वातावरण जीवंत बना हुआ है. यह आयोजन माघ मेले में आस्था और विचार, दोनों का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है.

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2026: क्या 15 जनवरी को भी मान्य है मकर संक्रांति का स्नान-दान? जानें शास्त्रीय नियम


Topics:

---विज्ञापन---