TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Numerology: नखरीले स्वभाव की होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, मुश्किल होता है इन्हें मनाना

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, जन्म तारीख से मूलांक पता कर सकते हैं. मूलांक से किसी के गुण और स्वभाव के बारे में जान सकते हैं. आपको ऐसे मूलांक के बारे में बताते हैं जिस मूलांक की लड़कियां नखरीली होती हैं इन्हें मनाना बहुत ही मुश्किल होता है.

Photo Credit- News24GFX

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लड़कियों का मूलांक 3, 6 और 9 होता है वह बहुत ही नखरीली होती है. यह बहुत नखरा करती हैं लेकिन दिल की साफ होती हैं. आपको इन मूलांक की लड़कियों के बारे में बताते हैं. इनका स्वभाव कैसा होता है. 3, 6 और 9 किन जन्म तारीख की लड़कियों का मूलांक होता है. यह अगर नाराज हो जाती है. तो इन्हें मनाना बहुत ही मुश्किल होता है. इन लड़कियों के नखरे उठाना हर किसी के वश की बात नहीं होती है. चलिए इनके बारे में जानते हैं.

मूलांक 3 वाली लड़कियां

किसी का जन्म महीने की 3, 12, 21 और 30 तारीख को हुआ है तो इनका मूलांक 3 होता है. मूलांक 3 वाली लड़कियां बहुत ही स्वाभिमानी होती हैं. यह किसी को मुंह नहीं लगाती हैं. अगर यह नाराज हो जाए तो इन्हें मनाना मुश्किल होता है. अगर इनके सामने कोई गलती हो जाती है तुरंत माफी मांगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें - Chanakya Niti: हर किसी को अपनाने चाहिए आचार्य चाणक्य के बताए 5 गुण, खुशियों से भर जाएगा जीवन

---विज्ञापन---

मूलांक 6 वाली लड़कियां

6, 15 और 24 तारीख को जन्मी लड़कियों का मूलांक 6 होता है. 6 मूलांक की लड़कियों का स्वभाव नखरीला होता है. यह अपनी नजाकत और अदा के लिए जानी जाती हैं. इनके नखरे के आगे कोई भी नहीं आता है. पार्टनर इनका ध्यान नहीं रखता है तो यह बहुत जल्दी नाराज हो जाती हैं.

मूलांक 9 वाली लड़कियां

किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मी लड़कियों का मूलांक 9 होता है. यह गुस्सैल और तेज स्वभाव की होती हैं. इनका स्वभाव थोड़ा इमोशनल भी होता है. इनके नाराज होने पर इन्हें मनाना बहुत ही मुश्किल होता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---