Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा आधुनिक भारत के प्रसिद्ध संत हैं, जिन्होंने प्रेम, सेवा और सरल जीवन का संदेश दिया. वे चमत्कारों से ज्यादा करुणा और मानवता पर जोर देते थे. उनके अनुयायियों में आम लोग से लेकर स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग और कई बड़े साधक शामिल रहे हैं. उनकी शिक्षाएं आज भी लाखों लोगों को सही दिशा देती हैं.
बाबा ने कहा है कि जीवन में सफलता केवल मेहनत से नहीं आती है. यह हमारे संस्कार, आदतें और सोच पर भी निर्भर करती है. बाबा ने ऐसे कई सरल लेकिन गहरे उपदेश दिए हैं जो व्यक्ति को सही दिशा में ले जाते हैं. उनके अनुसार, कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जो इंसान की तरक्की का रास्ता रोक देती हैं. आइए इन्हें जानते हैं और समझते हैं कि उनसे कैसे बचा जा सकता है?
---विज्ञापन---
बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान जरूरी
बाबा का मानना था कि घर में सम्मान का माहौल हो तो लक्ष्मी भी निवास करती हैं. बुजुर्ग अनुभव का खजाना होते हैं. उनका आदर करना केवल कर्तव्य ही नहीं बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने का एक तरीका भी है. महिलाओं के प्रति सौहार्द्र और स्नेह परिवार को मजबूत बनाता है. जो लोग इस सम्मान को नजरअंदाज करते हैं, उनके जीवन में तनाव और असंतोष बढ़ जाते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: रोटी बनाने के बाद वास्तु अनुसार इस तरह रखें चकला-बेलन, बढ़ती रहेगी घर में सुख-समृद्धि
समय को हलके में लेना बड़ी भूल
समय एक बार निकल जाए तो लौटकर नहीं आता. बाबा कहते थे कि जो लोग टालमटोल करते हैं, वे अपनी क्षमता का आधा भी उपयोग नहीं कर पाते. छोटे-छोटे काम भी समय पर पूरे करने की आदत जीवन में अनुशासन लाती है. यही अनुशासन आगे चलकर सफलता का मजबूत आधार बनता है.
बुरी आदतें धीरे-धीरे खोखला कर देती हैं
नशा, जुआ, झूठ, छल और चोरी जैसी आदतें मन की शांति को छीन लेती हैं. ये आदतें इंसान का आत्मविश्वास कम करती हैं और रिश्तों को कमजोर बना देती हैं. बाबा की सीख है कि अच्छी संगत अपनाएं और बुरी आदतों से दूरी बनाएं. धीरे-धीरे ये आदतें छोड़ी जा सकती हैं, बस शुरुआत जरूरी है.
धन का सम्मान न करना नुकसानदायक
धन मेहनत से मिलता है और मेहनत का सम्मान जरूरी है. फिजूल खर्च, दिखावा या बिना सोचे खर्च करना व्यक्ति को आर्थिक तनाव में डाल सकता है. बाबा सिखाते हैं कि धन का सही उपयोग ही समृद्धि का रास्ता खोलता है. बचत और संयम से लक्ष्मी कृपा बनी रहती है.
लालच से हमेशा दूरी रखें
लालच इंसान को बेचैन कर देता है. उसके कारण व्यक्ति मेहनत से ज्यादा श shortcuts ढूंढने लगता है. यह रास्ता न सफलता देता है और न संतोष.
बाबा का संदेश है कि मेहनत और संतोष साथ हों तो जीवन खुशहाल बन जाता है. इसलिए लालच छोड़कर मूल्य आधारित जीवन अपनाएं.
ये भी पढ़ें: Shiva Purana: अपनी बागवानी में लगा लिया ये 3 फूल, जनम-जनम तक घर में रहेगा मां लक्ष्मी का वास
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।