Makar Sankranti Remedies: मकर संक्रांति हर वर्ष 14 जनवरी को मनाई जाती है. यह पर्व सूर्य के धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करने के अवसर पर आता है. ज्योतिष में सूर्य को शक्ति, मान-सम्मान और सफलता का प्रतीक माना जाता है. यही कारण है कि इस दिन सूर्यदेव की पूजा और मंत्र जाप का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं, वैसे 5 असरदार सूर्य मंत्र, जिनके जाप से जीवन में धन, सफलता और सेहत दोनों बढ़ती है.
सूर्य मंत्र का महत्व
मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव के मंत्रों का जाप करने से जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य लाभ मिलता है. सूर्य का प्रभाव आत्मविश्वास और प्रतिष्ठा पर भी पड़ता है. खासकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोग और आत्मविश्वास कम रखने वाले व्यक्ति सूर्य मंत्रों से लाभान्वित होते हैं.
---विज्ञापन---
मकर संक्रांति पर सूर्यदेव की पूजा
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और शुद्ध मन से मंत्र जाप का संकल्प लें. तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें लाल फूल और कुमकुम मिलाकर उगते सूर्य को अर्घ्य दें. इस दौरान दीपक जलाकर आरती करना भी शुभ माना जाता है. आप अपनी कोई विशेष मनोकामना भी इस समय बोल सकते हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti Vastu Tips: मकर संक्रांति पर घर लाएं ये 5 वस्तुएं, चमक उठेगी किस्मत
पांच प्रमुख सूर्य मंत्र
सूर्यदेव के ये 5 प्रमुख मंत्र बहुत ही शक्तिशाली माने जाते हैं। इन्हें आप नियमित रूप से जपकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं:
1. ऊं ह्रीं सूर्याय नमः
2. ऊं सूर्याय आदित्याय श्री महादेवाय नमः
3. आदित्यतेजसोत्पन्नं राजतं विधिनिर्मितम्. श्रेयसे मम विप्र त्वं प्रतिगृहेणदमुत्तमम्.
4. इन्द्रं विष्णुं हरिं हंसमर्कं लोकगुरुं विभुम्. त्रिनेत्रं त्र्यक्षरं त्र्यङ्गं त्रिमूर्ति त्रिगतिं शुभम्.
5. ऊं ऐहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्त्पते. अनुकंपय मां भक्त्या, गृहाणार्घ्य नमोस्तुते.
सूर्य मंत्र जाप की विधि
सूर्यदेव की पूजा के बाद घर में किसी साफ स्थान पर बैठें. कुशा या किसी साफ आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से मंत्र का जाप करें. जितना मंत्र जाप कर सकते हैं उतना ही संकल्प लें. मंत्रों को पूरी श्रद्धा और ध्यान के साथ दोहराएं.
सूर्य मंत्र के जाप से मिलने वाले लाभ
धन और समृद्धि: मंत्रों का जाप जीवन में आर्थिक स्थिरता और सुख-समृद्धि लाता है.
यश और प्रतिष्ठा: सूर्यदेव के मंत्रों से समाज में मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ती है.
स्वास्थ्य लाभ: नियमित मंत्र जाप से मानसिक शांति और स्वास्थ्य में सुधार होता है.
आत्मविश्वास में वृद्धि: जो लोग आत्मविश्वास की कमी महसूस करते हैं, उन्हें सूर्य मंत्रों का जाप मदद करता है.
सकारात्मक ऊर्जा: घर और कार्यस्थल में सकारात्मक वातावरण बनता है.
यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2026: क्या 15 जनवरी को भी मान्य है मकर संक्रांति का स्नान-दान? जानें शास्त्रीय नियम